मनोरंजन

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का उभरता हुआ सितारा लेकर आया है मां की भेंट, जानिये कैसे धूम मचा रही सिंगर दीप सहदेव की ये नई पेशकश

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

Deep Sehdev New Bhajan : प्रसिद्ध भजन गायक दीप सहदेव की सिंगल ट्रैक भेंट मां दे दर आजो चलिए रिलीज हो गई है। भेंट में मां चिंतपूर्णी की स्तुति करने के साथ-साथ मां के दरबार में लगी राैनकें दिखाई गई हैं। इस सिंगल ट्रैक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस सिॆगल ट्रैक में म्यूजिक जस्सी निहालूवाल ने दिया है जबकि वीडियो शूट बलबीर ने किया है।

Deep Sehdev New Bhajan : वीडियो एडिटिंग में एडम ने कमाल दिखाया। 4 मिनट 24 सेकेंड की इस भेंट को मां चिंतपूर्णी के दर पर ही शूट किया गया है। दीप सहदेव की सुरीली आवाज जहां लोगों के दिलों पर राज कर रही है वहीं म्यूजिक भी लोगों को भा रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *