पंजाब

दहेज के लोभियों अंजना हांडा व राघव हांडा पर केस दर्ज

Share now

अमृतसर। पत्रकार शिवानी हांडा को उसकी सास अंजना हांडा व उसके पति राघव हांडा वासी 26 जालंधर विहार कपूरथला रोड पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर , मानसिक व घरेलू हिंसा कर तंग परेशान व मारपीट कर घर से निकाल देने पर महिला पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ! शिवानी हांडा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार गत 27 अप्रैल 2015 को हुआ था ! उसके पिता ने अपनी हैसियत से अधिक स्त्री धन दिया था ! मगर दहेज के लालचियों ससुराल वालो का मन नहीं भरा ! वह अकसर मारपीट , घरेलू व मानसिक हिंसा व तंग परेशान करके अपने घर से दहेज 

व पैसे लाने की मांग करते रहते ! मेरे परिवार वाले मेरा घर बसाने के लिए मेरे ससुराल वालो की खुद तंगी सह कर डिमांड पूरी करते रहे ! ससुराल वालो का दिनोदिन लालच बढ़ता गया ! लगभग दो वर्ष पहले भी मेरे ससुराल वालो ने उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मुझे व मेरी उस समय ढाई वर्षीय बेटी दानिया उर्फ़ परी को मारपीट कर घर से निकाल दिया था ! मैंने 3 जुलाई 2021 को पुलिस कमिशनर अमृतसर को अपने ससुराल वालो के विरुद्ध शिकायत दी थी ! मगर मेरे परिवार वालो ने मेरा घर बसाने के लिए मेरे ससुराल वालो से समझौता करके मुझे फिर मेरे ससुराल वालो के घर भेज दिया था ! मगर इन दहेज के लोभियो ने कुछ समय बीतने के बाद मुझ से और अधिक मारपीट कर तंग परेशान करना शुरू कर दिया ! मेरे परिवार वालो ने  मेरा घर बसाने के लिए हर संभव प्रयास किया मगर इन दहेज के लोभियो का तशदद दिनोदिन बढ़ता गया ! लगातार मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे ! गत 17 जुलाई 2023 की रात्रि लगभग 12 बजे जब किचन में काम कर रही थी तो मेरा पति राघव मेरे पीछे आ गया गालिया निकालते हुए कहने लगा आज तुझे गैस से जलाकर मार देना है ! आज तुझे मारकर तेरा स्यापा मुका देना है !  मुझे जोर जोर से थप्पड़ मारने लगा व गालिया देने लगा ! जेठ साहिल हांडा भी मुझे  गालियाँ देकर कहने लगा आज तुझे जान से मार देना हैं । मैने रोते चिलाते अपने पिता को फोन किया। मेरे पिता ने पुलिस के 181 नंबर पर रात्रि लगभग 12.30 बजे शिकायत दर्ज करवाई । मैं बहुत घबरा व सहम गई थी ! मैंने रात के लगभग एक बजे घर से दौड़ कर अपनी जान बचाई। मेरे परिवार वालों ने मेरा घर बसाने के लिए मेरे ससुराल वालों से संपर्क किया मगर मेरे ससुराल वालों ने मुझे घर पर रखने से मना कर दिया । मेरी सास ने कहा तेरे को घर से निकाल मेरे बेटे ने विदेश चले जाना है। शिवानी ने कहा उसके ससुराल वालो ने उसका सारा इस्त्री धन अपने कब्जे में ले रखा है !  मेरे परिवार वालो ने मेरा घर बसाने के बहुत प्रयास किए मगर सभी प्रयास व्यर्थ गए । ससुराल वाले मेरे पर लगातार तशदद व प्रताड़ित करने से बाज नही आए। दहेज लोभी मेरे ससुराल वाले मुझे व मेरे परिवार को जान से मार देने की धमकीया देकर झूठे केसों में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं । मेरा पति राघव हांडा मुझ पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है । राघव कह रहा है तुझे बदनाम करके तेरी सारी जिंदगी बर्बाद करके विदेश चले जाना है ! राघव विदेश भागने की फ़िराक में हैं !  शिवानी हांडा ने डीजीपी गौरव यादव से आग्रह किया है कि वह राघव हांडा का पासपोर्ट जब्त कर मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *