मनोरंजन

भजन सम्राट अनूप जलोटा एवम् गायिका कृतिका श्रीवास्तव द्वारा गाया राम गीत “श्री राम पधारे हैं”रिलीज़ 

Share now

Pooja Samantha, Mumbai

आज 550 सालों के बाद हमारे भगवान राम वापस अपने घर अयोध्या लौट रहे हैं। हर तरफ़ श्री राम की लहर है, इस लहर से कोई अछूता नहीं है। राम भजनों की बात करें तो हर घर में केवल राम भजन गूंजते सुनाई दे रहे हैं। उन भजनों में से एक भजन है “श्री राम पधारे हैं” जिसे भोपाल की कृतिका श्रीवास्तव ने भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ गाया है। यह भजन हाल ही में रिलीज़ किया गया है। इसके संगीत निर्देशक सैम ए. आर. हैं, वहीं दर्शन सुतार ने इसका संगीत संयोजन किया है और इसके शब्द अमित कश्यप ने लिखे हैं। यह गीत संगीत के सारे प्लेटफॉर्म्स पर बहुत जल्द उपलब्ध होने वाला वाला है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *