ईटानगर। चुनाव के लिए मतदान होने से दो सप्ताह पहले ही भारतीय जतना पार्टी के 10 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चौना मीन सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 उम्मीदवार राज्य विधानसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सेन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद खांडू और नौ अन्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि खांडू तवांग जिले के मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे, जबकि उप मुख्यमंत्री चौना मीन ने चौखम सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की, क्योंकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बयामसो क्रि ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। सेन ने कहा, ‘‘छह विधानसभा क्षेत्रों में केवल एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया था जबकि चार अन्य में विपक्षी उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली।” अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के अन्य बची सीट और दो लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।
Related Articles
नाबालिग लड़कियों के यौनशोषण के मामले में 65 साल का धर्मगुरु गिरफ्तार
Share nowमुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के करजात इलाके में तीन नाबालिग लड़कियों का शील भंग करने के आरोप में 65 वर्षीय धर्मगुरु को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना सोमवार को तब सामने आई जब एक महिला […]
रातभर एलजी दफ्तर पर मंत्रियों संग जागते रहे केजरीवाल, गायब हुए एलजी
Share nowनीरज सिसौदिया, नई दिल्ली चार महीने से चल रही IAS अधिकारियों की कथित ग़ैरक़ानूनी हड़ताल ख़त्म कराने, काम रोकने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ एक्शन लेने तथा दिल्ली की जनता के हितों में लिये गये निर्णय को पास करवाने के लिए @LtGovDelhi टाइम नहीं दे रहे हैं। पार्टी सांसद @SanjayAzadSln को पुलिस ने मिलने से […]
रिश्वत ले रहा था डीआरएम, सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, 5 और अधिकारियों को भी किया गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला?
Share nowनीरज सिसौदिया, नई दिल्ली केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने निविदाओं में लाभ पहुंचाने के लिए 11 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के मामले में दक्षिण मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और पांच अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुंतकल मंडल के डीआरएम […]