पूजा सामंत, मुंबई
प्रसिद्ध म्युज़िक आइकन और सितार वादक नीलाद्री कुमार, लोकगायिका डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, पंडित कालीनाथ मिश्रा और देवकी पंडित को संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया है। इन चारों अद्भुत कलाकारों का सत्कार करने के लिए भजन सम्राट और पद्मश्री अनूप जलोटा ने अपने मुम्बई निवास पर एक खूबसूरत सी संगीत की महफ़िल सजाई, जो एक यादगार शाम बन गई। इस अवसर पर लिजेंड्री क्लासिकल सिंगर पंडित अजय पोहनकर की विशेष उपस्थिति रही। पंडित जी के हाथों ही चारों कलाकारों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनूप जलोटा और पंडित अजय पोहनकर ने मिलकर क्लासिक भजन “ऐसी लागी लगन” को गाया तो यहां उपस्थित सभी श्रोताओ और मेहमानों ने इन दोनों महान फ़नकारों की लाइव प्रस्तुति देखकर दांतो तले उंगली दबा ली।
इस संगीतमय शाम में पद्मश्री सोमा घोष, संगीतकार दिलीप सेन, विवेक प्रकाश, सोमेश माथुर भी मौजूद रहे।
पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि इन चार अद्भुत कलकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया है जिसपर मुझे बहुत गर्व और खुशी है। जब सरकार द्वारा किसी कलाकार को सम्मानित किया जाता है तो मुझे लगता है मुझे सम्मान मिल रहा है, क्योंकि हम सब कलाकार हैं, हम में आपस मे गहरी मोहब्बत है, एक दूसरे के प्रति बेहद आदर और सम्मान है। आज महान क्लासिकल सिंगर पंडित अजय पोहनकर जी हमारे घर आए हैं, उनका बहुत आभार कि उन्होंने हम सब को आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपनी गायकी से हम सबको मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने मुझे अपने साथ गाने का मौका दिया यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है।”
इस मौके पर अनूप जलोटा और सोमा घोष ने पंडित अजय पोहनकर का सम्मान किया। लेजेंड्री क्लासिकल सिंगर पंडित अजय पोहनकर ने कहा कि अनूप जलोटा जितने बड़े गायक हैं उतने ही बड़े इंसान भी हैं। आज के प्रोफेशनल दौर में वह कला और कलाकारों का इतना आदर और सम्मान करते हैं, यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने इतनी संगीतमय महफ़िल का आयोजन अपने घर पर किया कि मन खुशी से झूम उठा।”
संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित चारों कलाकारों ने यहां अनूप जलोटा की महानता और संगीत व कलाकारो के प्रति उनकी उदारता की भूरी भूरी प्रशंसा की और इस दौर में उनके जैसे गायक और इंसान होने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।