देश

वेदा की शूटिंग में बीमार पड़ गई थीं मौनी रॉय,  ‘मम्मी जी’ की शूटिंग से पहले सिर्फ़ 1 दिन ही रिहर्सल की?

Share now

पूजा सामंत, मुंबई

मौनी रॉय ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स को आगामी फिल्म वेदा के लेटेस्ट आइटम नंबर ‘मम्मी जी’ में दिखाया है। लाल और काले रंग की घाघरा चोली पहने इस अभिनेत्री ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मन मोह लिया। शूटिंग के दौरान स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद मौनी ने सिर्फ़ एक दिन रिहर्सल करके और दो दिनों में गाने को फिल्माकर एक दमदार परफॉर्मेंस दी।

मौनी ने कहा, “मुझे ‘मम्मी जी’ के बनने पर बेहद गर्व है, हम सभी उम्मीद करते हैं कि यह दर्शकों को उतनी ही खुशी देगा जितनी इसे बनाते समय हमें मिली। गाने पर काम करने का मेरा अनुभव बेहद रोमांचक रहा है। रिहर्सल से लेकर सेट पर कदम रखने तक, पूरी टीम में जबरदस्त ऊर्जा थी और यह वाकई स्क्रीन पर भी दिखाई दी। आदिल की कोरियोग्राफी जीवंत और चुनौतीपूर्ण थी, और इसने गाने के सार को पूरी तरह से पकड़ लिया। इस प्रोजेक्ट पर निखिल और पूरी टीम के साथ मिलकर काम करना बिल्कुल अद्भुत अनुभव रहा।”

इस बीच, निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा, “‘साकी साकी’ से लेकर अब तक, हमने एक लंबा सफर तय किया है! मैं वही जादू पैदा करना चाहता था जो ‘बीड़ी जलाइले’ ने पहली बार रिलीज़ होने पर बनाया था, और मौनी पहेली का वह टुकड़ा थी जो इतनी अच्छी तरह से फिट बैठती है! वह गाने में बिल्कुल मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।”

जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ अभिनीत फिल्म ‘वेदा’ 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *