देश

भाजपा सरकार के कानून मंत्री ने कहा- हर जगह उपलब्ध हैं नशीले पदार्थ, मैं कुछ नहीं कर रहा, सरकार कुछ नहीं कर रही, पढ़ें अपनी ही सरकार पर क्या-क्या उठाए सवाल?

Share now

पणजी। गोवा के कानून मंत्री एलेक्सो सिक्वेरा ने बृहस्पतिवार को यह कहकर अपनी ही सरकार को मुश्किल में डाल दिया कि मादक पदार्थ हर जगह उपलब्ध हैं और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। एक ओर जहां इस बयान के जरिए विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधा, तो वहीं मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यह दावा कर कि मंत्री गोवा की बात नहीं कर रहे हैं, स्थिति को संभालने का प्रयास किया। सिक्वेरा ने स्वतंत्रता दिवस पर मडगांव में तिरंगा फहराने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दारौन सनबर्न ईडीएम (इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक) का समर्थन किया। गोवा में हर साल यह उत्सव मनाया जाता है, लेकिन मादक पदार्थों के कथित इस्तेमाल को लेकर इसकी आलोचना होती है। स्वतंत्रता दिवस पर मडगांव में तिरंगा फहराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “आज मादक पदार्थ हर जगह उपलब्ध हैं। इन्हें पाने के लिए आपको सनबर्न की आवश्यकता नहीं है। ” उन्होंने कहा, “यह समाज की जिम्मेदारी है कि वह पहचाने कि कौन मादक पदार्थ बेच रहा है और पुलिस को इसके बारे में सूचित करे। आइए आगे बढ़कर सुनिश्चित करें कि कोई भी मादक पदार्थ उपलब्ध न हो।” मंत्री ने आगे कहा, “आप मुझे बताएं क्या मादक पदार्थ उपलब्ध नहीं हैं? आप क्या कर रहे हैं? मैं क्या कर रहा हूं? कुछ नहीं! समय आ गया है कि आप और मैं मिलकर काम करें और इस खतरे से आक्रामक तरीके से निपटे।” विपक्ष ने सिक्वेरा की इस स्वीकारोक्ति को लेकर प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक वेन्जी वीगास ने कहा कि यदि नशीले पदार्थ वास्तव में हर जगह हैं, तो शायद उन लोगों को बदलने का समय आ गया है, जिन पर इसके नियंत्रण का जिम्मा है और शुरुआत आप (भाजपा) से की जाए!” गोवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुनील कवथांकर ‘एक्स’ पर लिखा, “कानून मंत्री एलेक्स सिक्वेरा ने इस स्वीकारोक्ति के जरिए भाजपा की गोवा सरकार को बेनकाब कर दिया है।” विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि मंत्री की “जुबान फिसल गई” थी, और उनके कहने का मतलब यह था कि “मादक पदार्थ पूरी दुनिया में उपलब्ध हैं।”

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *