दुनिया देश

देश में पिछले 24 घंटे में 37724 नए मामले सामने आए, 648 लोगों की मौत…

Share now

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 37,724 नए मामले सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,92,915 हो गई है। जिनमें से 4,11,133 सक्रिय मामले हैं, 7,53,050 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 28,732 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 226 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामले अब 31,599 हो गए हैं। जिनमें से 8,129 सक्रिय मामले हैं, 22,889 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 581 लोगों की मौत हो गई है।

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फू ने बताया कि राज्य में परीक्षण किए गए 513 नमूनों में से 57 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 57 पॉजिटिव मामलों में से दीमापुर में 23, कोहिमा में 18, ज़ुन्हेबोटो में सात, पेरेन में पांच और मोन एंड मोकोकचुंग में दो मामले सामने आए हैं।

पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री द्वारा परिवार को तात्कालिक प्रभाव से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है। उनकी पत्नी के लिए योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था की जाएगी और उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा।’

कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए बिहार के समस्तीपुर जिला के सिविल सर्जन आरआर झा का पटना एम्स में बुधवार सुबह निधन हो गया है। समस्तीपुर के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ कुमार ने बुधवार को बताया कि आज सुबह सात बजे अस्पताल में डाक्टर झा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गत 13 जुलाई को उनकी जांच की गई थी और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।

 

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमण के रोजाना 1,500 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि रोजाना 6,000 से 7,000 जांच की जा रही है और अधिकतर लोग सुरक्षा नियमों का पालन भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में पिछले कई दिनों से रोजाना 1,500 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 21 जुलाई तक कोरोना के लिए परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,47,24, 546 है। जिनमें से 3,43,243 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया है।

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,92,915 हो गई है। जिनमें से 4,11,133 सक्रिय मामले हैं, 7,53,050 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 28,732 लोगों की मौत हो चुकी है।

केद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 37,724 नए मामले सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हुई है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *