देश

भाजपा का सदस्य बनने से इनकार किया तो इंजीनियर के ड्राइवर को पीट दिया, पढ़ें भाजपा के सदस्यता अभियान की इनसाइड स्टोरी

Share now

छतरपुर। अगर आप भी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनने से इनकार करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां एक इंजीनियर के ड्राइवर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने से इनकार करने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कथित घटना सोमवार को बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर स्थित एक टोल प्लाजा पर हुई। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता मानवेंद्र सिंह यादव (27) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक इंजीनियर के वाहन पर चालक के रूप में कार्यरत है। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, चार व्यक्ति सोमवार दोपहर के आसपास टोल प्लाजा पर उसके पास आए और उसका मोबाइल फोन मांगते हुए कहा कि भाजपा का सदस्य बनाने के लिए उसे मिस्ड कॉल देनी होगी। प्राथमिकी के मुताबिक, जब यादव ने भाजपा में शामिल होने से इनकार कर दिया तो उसके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया और उसकी पिटाई की गई तथा उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया। छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि यादव द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद बमीठा थाने में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *