यूपी

लोकसभा की तर्ज पर जीतेंगे विधानसभा, सपा से जुड़ता जा रहा है दलित समाज, लगातार दौरा कर रहे आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती, पढ़ें खास बातचीत?

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मिली शानदार जीत में दलित समाज की निर्णायक भूमिका रही है। फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर एक दलित चेहरे ने इतिहास रच दिया। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि दलित समाज अब सिर्फ बहुजन समाज पार्टी का ही वोट बैंक नहीं रह गया है। बदलाव के इस सफर मैं समाजवादी पार्टी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी की भी अहम भूमिका रही है। वाहिनी के अध्यक्ष मिठाईलाल भारती के नेतृत्व में संगठन लगातार दलित समाज को जोड़ने का काम कर रहा है। फिलहाल संगठन के पदाधिकारी प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाईलाल भारती ने बताया कि वाहिनी के पदाधिकारियों को उपचुनाव को लेकर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। जिले के पदाधिकारी लगातार नए सदस्यों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। मैं खुद विभिन्न मंडलों का दौरा कर रहा हूं। पिछले दिनों 28 सितम्बर को मैंने मुरादाबाद मंडल का दौरा किया था। आगामी नौ अक्टूबर को मैं बरेली के दौरे पर जा रहा हूं। वहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। वाहिनी के कार्यों की समीक्षा की जाएगी कि जो हमने संगठन को आगे बढ़ाने का काम दिया है वो कहां तक आगे बढ़ा है और सबसे अहम बात स्व. कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूछे जाने पर मिठाईलाल भारती ने कहा कि हमारी वाहिनी आगामी विधानसभा उपचुनावों और 2027 के चुनावों को लेकर पूरी तैयारी कर रही है। दस सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में बाबा साहेब वाहिनी अहम भूमिका निभाएगी। हमारे राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है। हमारी बैठकें की जा रही हैं। लोकसभा चुनाव के तर्ज पर ही विधानसभा का चुनाव होगा। प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जहां दलित समाज के लोगों ने संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन और खास तौर पर अखिलेश यादव का साथ दिया। जिन दलित समाज के लोगों ने इस बार सपा को वोट नहीं भी दिया है वो दलित समाज के लोग भी आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ आएंगे। संविधान और आरक्षण बचाने के लिए दलित समाज ने अब भारतीय जनता पार्टी को किनारे लगाने का मन बना लिया है। हमारी बाबा साहेब वाहिनी इसी दिशा में काम कर रही है।
बहुजन समाज पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की संभावनाओं के सवाल पर मिठाई लाल भारती ने कहा कि चुनाव में किसके साथ गठबंधन होगा और किसके साथ नहीं होगा इसका फैसला हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे। मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *