नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और नगर निगम पार्षद राजेश अग्रवाल के घर विजयादशमी और साईं जयंती के अवसर पर गंगा-जमुनी तहज़ीब का अनूठा संगम देखने को मिला। यहां हिन्दू-मुस्लिम दोनों ही धर्मों के लोग जुटे। इनमें दिग्गज भाजपा नेता और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी शामिल थे तो समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी भी आए। साथी पार्षद सलीम पटवारी भी थे तो वरिष्ठ समाजसेवी अश्विनी ओबेरॉय ने भी शिरकत की। क्या हिन्दू-क्या मुसलमान, क्या दलित-क्या पिछड़े, सब एक रंग में रमे नजर आए। धार्मिक आयोजन का ऐसा खूबसूरत नजारा एक अलग ही संदेश दे रहा था।

दरअसल, राजेश अग्रवाल की ओर से हर साल की तरह इस साल भी आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने निवास पर श्री साईं बाबा की भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया था। इसमें पूरे शहर को आमंत्रित किया गया था। सैकड़ों की तादाद में शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने इस आयोजन में शिरकत की और साईं बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
इसमें राज्यपाल संतोष गंगवार, सपा के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव, सपा जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप, अरविंद यादव, सलीम पटवारी, आशीष जौहरी, शम्यून खान, दीप्ति पांडेय, विजयपाल सिंह, आरिफ कुरैशी, एडवोकेट प्रमोद यादव सहित कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।

समारोह के बाद सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही थीं। शम्यून खान, आशीष जौहरी, पंडित दीपक शर्मा, दीप्ति पांडेय सहित कई लोगों ने इस भव्य आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और इस आयोजन के लिए राजेश अग्रवाल का आभार जताया।

बता दें कि राजेश अग्रवाल के लिए साम्प्रदायिक सौहार्द्र का संदेश देने वाला यह कोई पहला आयोजन नहीं है। वह हर साल इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। यह उनके सरल स्वभाव का ही असर है कि उनके घर आयोजित कार्यक्रम को समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों और नामी-गिरामी हस्तियों की मौजूदगी ने इस सामान्य से आयोजन को भी इतना खास बना डाला जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है।








