यूपी

बरेली में होने जा रहा है शानदार मुशायरा और कवि सम्मेलन, गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करेंगे देश के नामी गिरामी शायर और कवि, जानिये कौन-कौन करेगा शिरकत और क्या रहेगा खास?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

शायरों और मुशायरों के लिए मशहूर बरेली शहर में एक बार फिर नामी गिरामी शायरों और कवियों की महफिल सजने जा रही है। जश्न ए रईस बरेलवी के मौके पर ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन आगामी 26 अक्टूबर को रात आठ बजे से मिनी बाईपास, रामपुर रोड स्थित ब्लू मून शादी हॉल में किया जाएगा। इसमें मंसूर उस्मानी, रईस अहमद, बहेड़ी विधायक और पूर्व मंत्री अता उर रहमान और मनोज हरित मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। साथ ही अतिथियों की सूची में अजहर इनायती, डॉक्टर हिलाल बदायूंनी सहित अन्य लोग भी शामिल हैं। मुशायरा के कनवीनर राहिल बरेलवी हैं।


मुशायरे में शामिल होने वाले शायरों और कवियों में अतहर बरेलवी, मुजफ्फर रईस, निधि गुप्ता कशिश, अफजल इलाहाबादी, सुल्तान जहां पूरनपुरी, विकास बौखल, सुंदर मालेगांवी, कुंवर जावेद, डॉ नासिर अमरोही, डॉ अनवर वारसी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल हैं।
एक मंच पर इतने शायरों और कवियों की मौजूदगी से इस कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा खुद-ब-खुद लगाया जा सकता है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *