यूपी

घूसखोरों और दलालों को खत्म करने के लिए पीआरकेएस का साथ दें, हम पूरी तरह ओपीएस के समर्थन में : विनोद राय

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
पीआरकेएस के महामंत्री विनोद राय, यूथ अध्यक्ष देवेश, आरकेटीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार, दीपक चौधरी, अनुराग श्रीवास्तव, फ़िरोजुल हक़, फ़रीद. साबिर हुसैन के बरेली आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद विनोद राय की अगुआई में अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में चुनावी जनसम्पर्क किया तथा अपने ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ होने की बात को अपने ढंग से रखा।

जनसंपर्क के बाद सायं काल 04:00 बजे से इज़्ज़तनगर रेलवे वर्कशॉप के गेट पर आम सभा का आयोजन हुआ। इसमें विनोद राय को सुनने के लिए महिलाओं की अच्छी भागीदारी व सैकड़ो कर्मचारी सुनने के लिए जमा हुए।
विनोद राय ने कहा कि अब तक जो यहां अराजकता का माहौल फैला हुआ है जिसमें दलालों व घूसखोरों को खत्म करने के लिए आपको पीआरकेएस का साथ देना होगा और उन्होंने कहा की हम पूरी तरह से ओ. पी. एस. के समर्थन में हैं। इसे पूर्ण रूप से लागू होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। साडी सुविधाएं जब ऑनलाइन हो रहीं हैं तो कर्मचारियों का प्रमोशन ऑनलाइन व समयबद्ध तरीके से करने का काम पीआरकेएस कराएगी।


अपनी बात रखते हुए संयुक्त मण्डल मंत्री फ़सील बेग ने कहा की संगठन का काम नियमों और रेलवे बोर्ड के तहत सुविधाओं को लागू कराना है और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान उनके अधिकार के तहत करना है। हम इसके पक्षधर हैं जबकि बाकि विरोधी संगठन अपनी रोटी सकते हैं। राकेश यादव ने भी अपने विचार रखे आर. के. टी. ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार ने ट्रैक मैन का खुला समर्थन पी. आर के एस को देने की पुष्टी की वक्ताओं में अनिल पुंडील, रितेश्वर सिंह हरी बाबू शामिल रहे।

कार्यक्रम में महिला कर्मियों में अनीता विश्वकर्मा अन्नू यादव, नीतू तिवारी, प्रेमवती, प्रीती भट्ट, मीना, संगीता, रूपवती, एकता गुप्ता, माया देवी, सविता, एवं, गीता, मुन्नी देवी उपस्थित रहीं और कर्मचारिओं के बीच में, अर्जुन सिंह, रितेश्वर, नरंजन, ब्रिजेश, सुदर्शन, सचिन,रामा शंकर, पवनचौधरी, प्रिय चन्दन, कुलदीप अवस्थी, हामिद,महरूम खान, बनी सिंह, हेमंत, हीरा लाल, विजय, अरुन,अध्यक्षता संरक्षक विनय चतुर्वेदी जी ने किया, और जबकि संचालन विजय अग्रवाल ने किया l पंकज दत्त भट्ट ने किया सभी का आभार प्रकट किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *