यूपी

उमरा करके लौटे डॉक्टर अनीस बेग ने दरगाह शाहदाना वली पर की चादरपोशी और गुलपोशी, सोसाइटी ने किया स्वागत

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
शहर के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ और दरगाह शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य संरक्षक डॉ. अनीस बेग हाल ही में उमरा यात्रा पूरी करके वतन लौट आए हैं। उन्हें बधाइयों और मुबारकबाद देने का सिलसिला अब भी जारी है। इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता डॉक्टर अनीस बेग मंगलवार को दरगाह शाहदाना वली पहुंचे। वहां उन्होंने चादर पोशी व गुल पोशी की। साथ ही हिंदुस्तान में अमन-ओ- चैन, खुशहाली के साथ सभी की सलामती के लिए खुसूसी दुआएं भी कीं।

दरगह शाहदाना वली के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खां नूरी और कमेटी ने फूल माला एवं शॉल पहनाकर उनका इस्तकबाल किया। डॉक्टर अनीस बेग ने अब्दुल वाज़िद खां, सोसाइटी के सचिव वसी अहमद वारसी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरी जब भी ज़रूरत पड़ेगी दरगाह पर मैं हर वक़्त हाज़िर रहूंगा।

उनका इस्तकबाल करने वालों में हज़रत पाशा मियां निज़ामी, मिर्ज़ा शाहाब बेग,सलमान शम्सी, फुरकान खां, वसी अहमद वारसी, शीरोज सैफ कुरैशी, आरफीन कुरैशी, यूसुफ इब्राहिम, फसाहत, नवाब, आतिफ़ खान आदि सहित बड़ी तादाद में अन्य लोग शामिल रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *