नीरज सिसौदिया, बरेली
प्रधान डाकघर बरेली में भारत की सांस्कृतिक विरासत विषय पर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तर डाक टिकट प्रदर्शनी बरेली पैक्स 2024 के अवसर पर इंवर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली पर विशेष आवरण का विमोचन माननीय महापौर बरेली उमेश गौतम एवं पोस्ट मास्टर जनरल बरेली परिक्षेत्र अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी अपने स्थापना दिवस की रजत जयंती मना रहा है।
इस अवसर पर इंवर्टिस यूनिवर्सिटी पर आधारित इंवर्टिस यूनिवर्सिटी विशेष आवरण,माय स्टैंप व फेयरी क्वीन डाक टिकट को भी डाक विभाग द्वारा विशेष रूप से जारी किया गया। इंवर्टिस यूनिवर्सिटी को डाक विभाग ने अपने विशेष आवरण के लिए चुना। यह पहला अवसर है कि किसी यूनिवर्सिटी पर भारतीय डाक विभाग ने अपना विशेष आवरण और डाक टिकट रिलीज किया है।
दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक प्रदर्शनी में डाक टिकटों के अलावा प्रथम दिवस आवरण व विशेष आवरण के कई रूपों का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर बरेली मंडल एवं विशिष्ट अतिथि वी के मिश्रा प्रिंसिपल दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा सभी उपस्थित फ्लैटलिस्ट को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आरके वर्मा सहायक निदेशक, ए के नंदराजोग सहायक निदेशक बरेली परिक्षेत्र, ईशम सिंह प्रवर डाकपाल, विजय वीर सिंह यादव अधीक्षक रेल डाक व्यवस्था, धर्मेश गगनेजा अधीक्षक डाकघर बिजनौर मंडल, डॉ आदित्य सिंह महासचिव उत्तर प्रदेश फ्लेटलिक समिति व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।