मोहब्बत का पैगाम लेकर यीशु के दरबार पहुंचे डॉ. अनीस बेग और स्मिता यादव, दिव्यांग बच्चों संग मनाया क्रिसमस, महोत्सव में बिशप ने दिया सम्मान, मिलकर दिया खुशियां बांटने का संदेश
नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर अनीस बेग मोहब्बत का पैगाम लेकर क्रिसमस महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया। उनके साथ समाजवादी पार्टी की महिला शाखा की जिला अध्यक्ष स्मिता यादव भी थीं। बिशप डिसूजा ने उनका तहे दिल से स्वागत किया और दोनों ने मिलकर खुशियां बांटने का संदेश भी दिया।
दरअसल, क्रिसमस के उपलक्ष्य में चर्च की ओर से दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रीतिभोज का विशेष रूप से आयोजन किया गया जिसमें सपा नेता डॉक्टर अनीस बेग और स्मिता यादव विशेष रूप से आमंत्रित थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डॉ. अनीस बेग का शुक्रिया अदा करते हुए बिशप ने कहा कि डॉ. अनीस बेग और स्मिता यादव प्रीतिभोज में पहुंचने वालों में सबसे पहले मेहमान हैं।
डॉ. अनीस बेग ने कहा कि हिन्दुस्तान धर्मों का एक गुलदस्ता है जिसमें हर धर्म के लोग अपनी-अपनी महक बिखेर रहे हैं। हमें मिलकर रहना है और मिलकर खुशियां बांटनी है। मोहब्बत का पैगाम हमें पूरी दुनिया में पहुंचाना है और यह तभी संभव हो पाएगा जब सभी धर्मों के लोग एक मंच पर आएंगे और बिशप की ओर से आज एक ऐसा ही मंच दिया गया है। जिसकी वजह से आज हम सब अलग-अलग धर्म जाति के लोग इस आयोजन में शामिल हुए हैं।
बता दें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पीडीए का जो नारा दिया है, उस नारे को जमीन पर सार्थक बनाने और पीडीए की मुहिम को आगे बढ़ाने का काम डॉ. अनीस बेग गैर राजनीतिक ढंग से कर रहे हैं। वह लगातार विभिन्न धर्मों के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। दीपावली मेले में जहां वह हिन्दू समाज को जोड़ते नजर आए थे वहीं, क्रिसमस महोत्सव के माध्यम से ईसाई समाज के दिल में अपने लिए खास जगह बनाते दिखाई दिया।
इस अवसर पर स्मिता यादव ने कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जो पीडीए का नारा दिया है वह इस क्रिसमस महोत्सव के तहत आयोजित प्रीतिभोज में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। यहां पीडीए परिवार के लोग एक साथ भोजन करते नजर आ रहे हैं। इसके लिए मैं बिशप को और चर्च को बधाई देती हूं।
इस प्रीतिभोज की पूरी जिम्मेदारी सौरभ ने उठाई थी।
दो दिन तक चले इस महोत्सव में हजारों की तादाद में हर धर्म जाति के लोग शामिल हुए। इस बार आयोजन की खास बात यह थी कि हर बार सिर्फ वीवीआईपी लोगों के लिए आयोजित किया जाने वाला प्रीतिभोज इस बार सभी के लिए आयोजित किया गया था।
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली राजनीति और झूठ का चोली और दामन का साथ होता है। इस बात को सपा नेता इस्लाम साबिर ने साबित कर दिया है। जनता से झूठे वादे करने के आरोप तो दोनों पिता-पुत्र पर लगते ही रहते हैं, अब पूर्व विधायक इस्लाम साबिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सामने भी […]
Share nowराजकुमार अग्रवाल 38 वर्षों से लगातार व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बनते आ रहे हैं. सर्राफा के वह 41 वर्षों से अध्यक्ष हैं. तब और अब में वह क्या फर्क महसूस करते हैं? व्यापारियों को लेकर सरकार और अधिकारियों के रवैये को वह किस नजरिये से देखते हैं? व्यापार मंडल का गठन कब और […]
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली सोशल मीडिया पर इन दिनों समाजवादी पार्टी के ही लोग एक पोस्ट खूब वायरल करने में लगे हैं। इस पोस्ट में लिखा है कि बरेली की शेयर मार्केट में भारी गिरावट, समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार। इस पोस्ट में स्पष्ट रूप से कमेंट किए जा रहे हैं कि […]