यूपी

माह-ए-रमजान में अखिलेश यादव के सपनों को साकार करने सड़कों पर उतरे डॉक्टर अनीस बेग, पाक महीने से पार्टी के लिए पुराने शहर को जोड़ने की कर रहे कवायद

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
कैंट विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर अनीस बेग ने  सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सपनों को साकार करने के लिए लोगों को जोड़ना शुरू कर दिया है। रमजान के पाक महीने में डॉक्टर अनीस बेग ने पुराने शहर से अपने इस पीडीए अभियान की शुरुआत की है। वह घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और जनता का भी पार्टी को पूरा साथ मिल रहा है। जगह-जगह फूलमालाओं से उनका स्वागत किया जा रहा है।

इसी कड़ी में उन्होंने सैलानी के बाद आजमनगर में लोगों से मुलाकात की। इस दौरान “बिरादराने कुरैश” ने उनका फूल माला डालकर गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉक्टर अनीस बेग ने आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को कामयाब बनाने के लिए लोगों से अपील की।

इस अवसर पर डॉ जावेद, जमाल भाई घोसी, वसी भाई, हज़रत पाशा मियाँ नियाज़ी, फसाहत नूर ख़ान, बिलाल बेग, मिक्की बेग, भइये बेग, डॉ राशिद, एडवोकेट इमरान साहब, शीरोज सैफ कुरैशी, हाजी इल्यास कुरैशी, इरशाद चौधरी, हाजी उस्मान कुरैशी, इमरान कुरैशी, सलीम कुरैशी, हाजी इसरार कुरैशी, जमाल कुरैशी, फहीम कुरैशी, यासीन कुरैशी, शब्बू कुरैशी, गुड्डू भाई, साजिद कुरैशी, शोएब कुरैशी, सादिक़ भाई निहारी सेंटर, डॉ अंसार अंसारी, डॉ शाकिर अंसारी, डॉ नियामत अंसारी और कई अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।


अनीस बेग पूरे पुराने शहर में लगातार मुलाकात कर रहे हैं और वहां के लोगों से उनकी समस्याओं का हाल भी जान रहे हैं। चिकित्सा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष होने के नाते वह स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने का वादा कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जिताने और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। कैंट विधानसभा इलाके में आगामी चुनाव को मद्देनजर पीडीए से व्यक्तिगत तौर पर जनसंपर्क शुरू करने वाले अनीस बेग संभवत: बरेली के पहले सपा नेता हैं। वह अब खुलकर मैदान में आ चुके हैं और अपनी दावेदारी को मजबूत बनाने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए अभियान को बरेली कैंट विधानसभा सीट पर धार देने में जुटे हुए हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *