देश

पांच एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी पर चली डिच, तारा पैलेस का अवैध निर्माण भी तोड़ा, ओल्ड ग्रीन एवेन्यू के अवैध निर्माण पर भी चला पीला पंजा, जानिए एटीपी सुखदेव के नेतृत्व में कहां-कहां हुई कार्रवाई?

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
जालंधर नगर निगम की ओर से चार जगहों पर अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। ये कार्रवाइयां एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के नेतृत्व में की गईं।
नगर निगम को शिकायत मिली थी कि काला संघा रोड से गाखल पुली की ओर जाते हुए दाईं ओर लगभग पांच एकड़ के दायरे में अवैध कॉलोनी डेवलप की जा रही है। शिकायत के आधार पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने मौके का दौरा किया और अवैध कॉलोनी डेवलप कर रहे कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किया। नोटिस जारी करने के बाद जब कॉलोनाइजर इस अवैध कॉलोनी के संबंध में कोई भी दस्तावेज नगर निगम के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सका तो एटीपी सुखदेव के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई और अवैध कॉलोनी को पीला पंजा चला कर डिमॉलिश कर दिया गया। इसी तरह होटल तारा पैलेस में भी अवैध रूप से निर्माण कराया गया था। इसकी शिकायत मिलने पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने मौके का मुआयना किया और नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा। तय समय सीमा के अंदर होटल मालिक अवैध निर्माण के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही दस्तावेज प्रस्तुत कर सका। जिसके बाद नगर निगम की ओर से इस होटल का भी अवैध निर्माण गिरा दिया गया।


इसके अतिरिक्त ओल्ड ग्रीन एवेन्यू में भी अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। नोटिस जारी करने के बावजूद संबंधित भू स्वामी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही वह दस्तावेज पेश कर सका। इसके बाद एटीपी सुखदेव के नेतृत्व में वहां भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

बता दें कि सुखदेव वशिष्ठ ने जब से एटीपी का कार्यभार संभाला है, तब से वह लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। इससे अवैध निर्माण करने वाले लोगों और अवैध कालोनियां डेवलप करने वाले कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *