नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी अब पूरी तरह से 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मोड में आ चुकी है। पार्टी नेताओं की सक्रियता यह बताती है कि अखिलेश यादव ने अब भाजपा सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए पूरी तरह मोर्चा खोल दिया है। यही वजह है कि पार्टी नेता पीडीए के फॉर्मूले पर चुनावी अभियान को रफ्तार देने में जुट गए हैं। इसकी बानगी हाल के दिनों में बरेली में भी देखने को मिली। यहां समाजवादी पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर अनीस बेग ने ऐतिहासिक ईद और होली भाईचारा महोत्सव का आयोजन किया था। इस महोत्सव ने एक तरफ हिन्दू- मुस्लिम के बीच की खाई को पाटने का पैगाम दिया तो वहीं एक मंच पर पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) की मौजूदगी ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मुहिम को आगे बढ़ाने का भी काम किया। पांच अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम ने बरेली के इतिहास की एक नई इबारत लिखी जो डॉक्टर अनीस बेग के साथ ही समाजवादी पार्टी के नाम भी दर्ज हो गई। इस सफल आयोजन के बाद अनीस बेग नौ अप्रैल को बरेली से राजधानी लखनऊ गए। यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उन्होंने मुलाकात की। अनीस बेग ने अखिलेश यादव को बरेली में पार्टी के लिए किए जा रहे अपने प्रयासों के बारे में बताया।
सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव के साथ अनीस बेग की यह मुलाकात काफी शानदार रही। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो डॉक्टर अनीस बेग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी की हैं। जिन्हें शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अखिलेश यादव के साथ अनीस बेग की क्या बात हुई इस संबंध में तो फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अनीस बेग ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी की इच्छा पार्टी अध्यक्ष के समक्ष जता दी है। साथ ही यह भी विश्वास दिलाया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी बरेली जिले की सभी सीटों पर जीत हासिल करे इसके प्रयास जोर-शोर से किए जा रहे हैं।

वहीं, एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे जी-जान से जुटने को कह दिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाएगी।
बता दें कि डॉक्टर अनीस बेग पिछले लंबे समय से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं और पार्टी प्रमुख के आह्वान पर वह बरेली में पीडीए को जोड़ने की दिशा में कई बड़े आयोजन व्यक्तिगत एवं पार्टी के स्तर पर कर चुके हैं।
बहरहाल, अखिलेश यादव के साथ अनीस बेग की ये मुलाकात पूरे शहर में चर्चा विषय बनी हुई है।
Facebook Comments