नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली में समाजवादी पार्टी के संगठन की गहराई मापने आए कैंट विधानसभा प्रभारी और लखीमपुर खीरी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग सिंह पटेल ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। आगामी 10 जून को यह रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपी जानी है। अनुराग सिंह पटेल ने इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए लिए दो बार बरेली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लगभग एक दर्जन से अधिक बैठकें कीं और पीडीए से संबंधित दो बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया। कुछ बैठकें पार्टी कार्यालय में हुईं जबकि अन्य बैठकें उन्होंने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के घरों पर जाकर कीं। पटेल के इस दौरे ने निश्चित तौर पर पूरे संगठन में नई ऊर्जा और जोश का संचार किया और सोये हुए नेताओं को भी पूरी तरह से चुनावी मोड में ले आए।
महानगर कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते कैंट विधानसभा प्रभारी अनुराग सिंह पटेल।
इंडिया टाइम 24 से विशेष बातचीत में अनुराग सिंह पटेल ने बताया, ‘बरेली में समाजवादी पार्टी का संगठन बेहद मजबूत है लेकिन निचले (बूथ स्तर) स्तर पर बहुत काम करने की जरूरत है। अगर हमारे बूथ प्रभारी पूरी तरह एक्टिव हो जाएं तो हमें कैंट विधानसभा जीतने से कोई नहीं रोक सकता।’ पिछले चुनाव में पार्टी को मिली हार का उदाहरण देते हुए अनुराग सिंह पटेल ने बताया, ‘हमारा जो बेस वोट बैंक है हम उस वोट के आधार पर ही चुनाव जीत सकते हैं लेकिन दुखद यह है कि हमारे आधार वोटर 50 प्रतिशत भी मतदान नहीं कर पाते। हमारे कुछ मतदाता शहर से बाहर हैं तो कुछ विदेशों में भी हैं जो वोट नहीं डाल पाते। इसके अलावा मतदान बूथ को लेकर भी चुनाव के दौरान काफी असमंजस की स्थिति रहती है। जैसे- किसी परिवार के एक व्यक्ति का वोट उसके घर के पास वाले मतदान केंद्र में पड़ना होता है तो उसी परिवार के दूसरे सदस्य को वोट डालने दूर किसी बूथ पर जाना होता है जिस कारण दूर वाले वोटर वोट डालने ही नहीं जा पाते हैं। इस वजह से मतदान प्रतिशत कम होता है और सपा कुछ मामूली वोटों से हार जाती है। अगर हमारा बूथ प्रभारी सक्रिय रहेगा तो चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सकेगा। अगर वोट प्रतिशत बढ़ा तो हम चुनाव निश्चित तौर पर जीत जाएंगे।’
अनुराग पटेल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बरेली कैंट विधानसभा सीट पर उन वोटरों के भी वोट डालने की व्यवस्था करानी होगी जो विदेश में या दूसरे राज्यों में काम के सिलसिले में गए हैं और वोट डालने अपने घर नहीं आ सकते।

अनुराग पटेल ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 जून तक का वक्त दिया था। वह 10 जून से पहले-पहले अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप देंगे। इसके बाद हाईकमान को उस पर आगे की रणनीति तय करनी होगा। अगर पार्टी मुझे आदेश देगी तो मैं बरेली में रहकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा। पार्टी की ओर से यह जिम्मेदारी महानगर ईकाई को भी दी जा सकती है या किसी अन्य पार्टी पदाधिकारी को भी सौंपी जा सकती है। फिलहाल यह तय नहीं है।

शानदार रहे अनीस बेग सहित अन्य के पीडीए कार्यक्रम
कैंट विधानसभा प्रभारी अनुराग सिंह पटेल ने कहा कि बरेली महानगर का संगठन ऊपरी तौर पर बेहद मजबूत है। महानगर, सेक्टर और जोन के प्रभारी अच्छा काम कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के टिकट के दावेदार भी पूरी तरह सक्रिय हैं लेकिन मुझे टिकट के दावेदारों के बारे में जानकारी लेने के लिए नहीं भेजा गया था। मुझे सिर्फ संगठन की मजबूती की आकलन रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दावेदारों को टिकट देने को लेकर या उनकी ताकत का आकलन करने जैसी कोई बात नहीं थी। हां, डॉक्टर अनीस बेग की ओर से आयोजित पीडीए महापंचायत और अन्य की ओर से आयोजित पीडीए कार्यक्रम बेहद शानदार रहे। मेरे दौरे के दौरान दो बड़े पीडीए के आयोजन कैंट विधानसभा सीट पर किए गए जो संगठन की मजबूती को दर्शाते हैं।
