यूपी

पहले होली खेलेंगे फिर जुमा मनाएंगे डॉ. अनीस बेग, होली पर दिया प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश, पढ़ें होली पर सपा नेता डॉक्टर अनीस बेग का बरेली के लोगों के नाम विशेष संदेश

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर अनीस बेग ने होली के पावन त्योहार पर बरेली वासियों और हिन्दुस्तान की अवाम के नाम एक विशेष पैगाम दिया है। उन्होंने आपसी प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए कहा कि वह इस बार पहले होली खेलेंगे और उसके बाद जुमे की नमाज अदा करेंगे। वह होली की खुशियां बांटने और साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश लेकर बरेली के रामलीला मैदान जाएंगे।
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में डॉक्टर बेग ने कहा, ‘मेरे हिन्दुस्तान के वासियों और मेरे कैंट के निवासियों को मेरी ओर से, मेरी समाजवादी पार्टी की ओर से और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं।’
उन्होंने कहा कि ये हिन्दुस्तान हमारा सबसे खूबसूरत मुल्क है और ऐसा मुल्क दुनिया में दूसरा कोई नहीं है।यहां हर धर्म और हर जाति का सम्मान होता है। किसी और मुल्क में चले जाएं आप तो कहीं जाति और कहीं धर्म बदल जाता है लेकिन हम एक ही मुल्क में सभी जाति, सभी धर्मों के लोग एक साथ मिल-जुल कर रहते हैं। एक-दूसरे की खुशियां बांटते हैं, एक-दूसरे का त्योहार मनाते हैं। हमारा मुल्क एक ऐसा गुलदस्ता है जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सहित विभिन्न धर्मों को फूलों की तरह सजाया हुआ है। इस गुलदस्ते को बनाकर रखिये, यह भी हमारी जिम्मेदारी है। ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम एक-दूसरे की खुशियां बांटे और एक-दूसरे का त्योहार मनाएं। इस बार तो होली भी 14 मार्च को है और रमजान का जुमा भी उसी दिन है। हम बरेली के वासियों ने यह फैसला किया है कि हम पहले होली खेलेंगे और जुमा बाद में पढ़ेंगे।


इस दौरान अपने जज्बातों को एक शेर के जरिये बयां करते हुए डॉ. अनीस बेग ने कहा, ‘जरा सा मुस्कुराएं हम, जरा सा मुस्कुराना तुम, गले तुमको लगाएं हम और गले हमको लगाना तुम’। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो खुद रामलीला मैदान में हिन्दू भाईयों के साथ होली खेलेंगे।
डॉक्टर अनीस बेग के इन शब्दों का सार बहुत गहरा है जो समाज को एक बड़ा संदेश दे रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *