यूपी

कोरोना का कहर : नहीं रहे बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुबह पांच बजे तोड़ा दम, पढ़ें विस्तार से

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता के. एल गोयल का आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने आज सुबह लगभग पांच बजे मेधास अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह कोरोना संक्रमित थे. वहीं, उनकी पत्नी भी पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना से जूझ रही हैं. उनके निधन से अधिवक्ताओं मेंं शोक की लहर है.
एडवोकेट धर्मवीर गुप्ता ने बताया कि मढ़ीनाथ निवासी बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष केएल गोयल विगत कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने पर उनकी कोरोना जांच की गई थी जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे. 65 वर्षीय एडवोकेट केएल गोयल सिविल मामलों के जाने माने वकील थे. वह काफी दिनों से मेधास अस्पताल में भर्ती थे जहां आज सुबह लगभग पांच बजे वह इस दुनिया से विदा हो गए. एडवोकेट धर्मवीर गुप्ता ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एडवोकेट गोयल का जाना अधिवक्ता जगत की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। उन्होंने समस्त अधिवक्तागणों से निवेदन किया है कि आज इस आपदा काल में सब सकारात्मक सोच के साथ अपने और अपने परिवार को स्वस्थ रखने हेतु सभी चिकित्सीय प्रामाणिक सुझावों का पालन सुनिश्चित करें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *