पंजाब

सिंघम रिटर्न : सुखदेव वशिष्ठ को मिला एटीपी का चार्ज, मंत्री और मेयर के इलाके का संभालेंगे जिम्मा, पढ़ें कौन-कौन से इलाके में भूमाफियाओं की आने वाली है शामत?

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
जालंधर नगर निगम में एक बार फिर ‘सिंघम रिटर्न’ हो चुका है। जी हां, भूमाफिया की रातों की नींद हराम करने सुखदेव वशिष्ठ वापस आ चुके हैं। पंजाब की ईमानदार भगवंत मान सरकार ने सुखदेव वशिष्ठ की ईमानदारी और काबिलियत को देखते हुए उन पर डबल भरोसा जताते हुए उन्हें पठानकोट के साथ ही जालंधर नगर निगम का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं जालंधर नगर निगम कमिश्नर ने भी उन पर डबल भरोसा जताते हुए मंत्री मोहिंदर भगत और मेयर विनीत धीर के गृह क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि इन इलाकों में बस्तियात क्षेत्र आते हैं जहां पिछले कुछ वर्षों में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किए गए हैं और अवैध कॉलोनियां डेवलप की गई हैं। ये वही इलाका है जहां की अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई रोकने के लिए तत्कालीन कांग्रेस विधायक और वर्तमान भाजपा नेता सुशील रिंकू अपने स्थानीय निकाय मंत्री सरदार नवजोत सिंह सिद्धू से भी भिड़ गए थे। बताया जाता है कि साफ सुथरी छवि वाले सुखदेव वशिष्ठ का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए ही उन्हें इस सबसे महत्वपूर्ण इलाके की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इससे पहले वह सुभाना, कैंट इलाकों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर चुके हैं। अपनी इन्हीं कार्रवाइयों के कारण उनका तबादला पठानकोट के लिए कर दिया गया था। बहरहाल, सुखदेव वशिष्ठ की वापसी से अब भूमाफिया दहशत में हैं क्योंकि जो इलाके सुखदेव वशिष्ठ को दिए गए हैं वहां अवैध कॉलोनियों और अवैध इमारतों की भरमार है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना एक बड़ी चुनौती है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *