पंजाब

अपने ही बिछाए जाल में फंस गए कांग्रेस नेता मेजर सिंह, लोगों ने कर डाली फजीहत, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद मेजर सिंह भले ही पार्षद का चुनाव हार गए हों लेकिन पंजाब सरकार ने उन्हें सम्मानित पद पर जरूर बिठा दिया है. इसके बावजूद मेजर सिंह आगामी चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गए लेकिन कहते हैं कि जो इंसान दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वह खुद ही उसमें गिर जाता है. कुछ ऐसा ही मेजर सिंह के साथ भी हुआ है. मेजर सिंह ने स्थानीय पार्षद और मेयर को आईना दिखाने के लिए कुछ तस्वीरें शेयर क्या कीं लोगों ने उन्हें ही धोना शुरू कर दिया.
दरअसल, मेजर सिंह का मॉडल हाउस से गहरा नाता है. ये वही इलाका है जहां से कभी मेजर सिंह चुनावी जंग में कूदे थे. मेजर ने इलाके में जगह-जगह पर लगे कूड़े और गंदगी के ढेरों की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर कर दीं. इस पर कुछ लोगों ने तो मेजर सिंह के इस कार्य की सराहना की तो कुछ ने मेजर को मदद का ऑफर भी दिया. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मेजर को जमकर धो डाला. एक शख्स ने लिखा कि एमएलए भी तुम्हारा, सरकार भी तुम्हारी फिर रोना किस बात का. तो वहीं दूसरे ने लिखा मेजर साहब इसके जिम्मेदार आप खुद हो, अच्छी खासी जीती हुई वार्ड को एससी करवा दिया और फिर तुम्हें दूसरे वार्ड में लड़ने भेज दिया.

मेजर सिंह द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें

तो वहीं एक लड़की ने तो मेजर पर अवैध कालोनी काटने का आरोप लगा डाला. लड़की ने लिखा कि आप तो बस नंबर दो में कॉलोनियां काटने में ही लगे रहो.


वहीं पूर्व पार्षद दर्शन लाल भगत ने भी कमेंट बॉक्स में मेजर के लिए इसी तरह के कमेंट लिखे. बेचारे मेजर इन कमेंट्स का कोई जवाब नहीं दे सके.
इतना ही नहीं एक शख्स ने तो मेजर सिंह को मॉडल टाउन की पार्षद अरुणा अरोड़ा से सीखने की नसीहत देते हुए लिखा कि अरुणा अरोड़ा को देखो जो खुद खड़ी होकर मॉडल टाउन को साफ करा रही. बता दें कि अरोड़ा पिछले काफी समय से लगातार अपने वार्ड में जगह-जगह जाकर अपने सामने खड़े होकर साफ सफाई कराने के साथ ही पौधे भी लगा रही हैं. उनके इस कार्य की सिर्फ मॉडल टाउन ही नहीं पूरे शहर में तारीफ हो रही है.
बता दें कि मेजर सिंह के वार्ड को इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया था जिसके चलते उन्होंने दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ना पड़ा और वे हार गए. मॉडल हाउस की तस्वीरें डालकर वह व्यवस्था और वर्तमान पार्षद के नाकारापन को उजागर करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस नेता होने के कारण अपनी ही फजीहत करा बैठे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *