यूपी

एनपीएस की जगह ओपीएस ले सकेंगे यूपी के कर्मचारी, 121 पॉलीटेक्निक कॉलेज बनेंगे, 6 लेन एक्सप्रेस वे बनेंगे, योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल ने दी 37 प्रस्तावों को मंजूरी, पढ़ें कौन-कौन से हैं प्रस्ताव?

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें 37 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पत्रकारों को बताया कि कुल 38 प्रस्ताव आए थे जिसमें 37 पर मुहर लग गई । एक प्रस्ताव को अगली बैठक में दोबारा पेश किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि टाटा टेक्नोलाजी की ओर से टाटा एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किया जाएगा। ये उत्तर प्रदेश के लिए गेम चेंजर साबित होगा। इस फैसले से ग्रामीण इलाकों के लोगों को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा। उत्तर प्रदेश में 121 पॉलीटेक्निक कॉलेज बनाये जाएंगे जिसमे पहले चरण में 45 का निर्माण किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मौजूद पशुधन विकास मंत्री धरमपाल सिंह ने बताया कि पराग डेयरी नोयडा के विक्रय को मंजूरी प्रदान कर दी गई। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा अहम प्रस्ताव पारित किया गया है। कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने बताया कि 939 करोड़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनेगा जिसकी लंबाई 15.87 किमी होगी जो छह लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। चित्रकूट झांसी लिंक एक्सप्रेस वे। 548 दिन में पूरा होगा। मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए स्टाम्प शुल्क में सरकार ने छूट देने का निर्णय लिया है । महिलावों के नाम एक करोड़ रुपये की प्रापटर्ी लेने पर एक प्रतिशत छूट मिलेगी। पहले छूट की सीमा केवल दस लाख रुपए थी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा सत्र की शुरुआत 11 अगस्त से की जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पराग डेयरी नोएडा के भूखंड को सुरक्षा संबंधित कंपनी 4.62 हेक्टेयर भूमि 101 करोड़ रुपए में बेचा जाएगा। पराग की नई फैक्ट्री बनवाकर देंगे। एम एस राफे 800 करोड़ कीमत का प्लांट सेक्टर 81 में लगाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद योजना में स्माटर् फोन की जगह अब केवल टेबलेट वितरण किया जाएगा। 60 लाख बच्चों को दिया जा चुका है। अभी अगले करीब दो साल में 140 लाख बच्चों को बांटा जाना है मंत्री ने बताया कि विश्व बैंक के साथ सरकार यूपी एग्रीज के नाम से परियोजना होगी। नोएडा के जेवर एयरपोटर् के पास प्रसंस्करण भंडारण और निर्यात की व्यवस्था की जाएगी। जिसे दुनिया में भारतीय किसानों की उपज पहुंचाई जाएगी खासतौर पर बुंदेलखंड और पूर्वांचल के किसानों की। मंत्री ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट पर कार्गो का भी एक बहुत बड़ा सिस्टम डेवलप किया जाएगा। इसलिए इस योजना को लाया गया है। उन्नाव में हेचरी सीड यानी मछली के अंडों की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें करीब 4000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत जिनका विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पहले हुआ है, वे एनपीएस की जगह ओपीएस ले सकते हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *