नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा एक बार फिर मारपीट को लेकर विवादों में आ गए हैं। पिछले दिनों उनकी अपनी ही पार्टी के कैंट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रोहित राजपूत पर जानलेवा हमले के मामले में समर्थ मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब उन पर एक व्यापारी से मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी का नाम श्याम कृष्ण गुप्ता पुत्र वीके गुप्ता, निवासी ए-84, सिविल लाइंस, बरेली है। घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि सपा नेता समर्थ मिश्रा और उसके साथी खुलेआम व्यापारी को पीट रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद व्यापारियों में काफी आक्रोश फैल गया है। बड़ी संख्या में व्यापारी कोतवाली पहुंचे और समर्थ मिश्रा एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की । इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
समर्थ मिश्रा की इस वीडियो ने पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समाजवादी पार्टी के ऐसे नेता अगर सत्ता में आ गए तो पूरे उत्तर प्रदेश में गुंडाराज फिर से वापस आ जाएगा। फिलहाल, डॉक्टर अनीस बेग और राजेश अग्रवाल जैसे नेताओं की मेहनत पर समर्थ मिश्रा जैसे नेता पानी फेरते नजर आ रहे हैं। इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा।
सपा के पिछले कार्यकाल में भी व्यापारियों के उत्पीड़न के कई मामले सामने आए थे। बंद के दौरान दुकानों को लूटना और व्यापारियों को पीटने की बातें उस दौर में सामान्य थीं। जिसका खामियाजा आज तक समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। व्यापारी वर्ग अब सपा को वोट नहीं देता। उसने पूरी तरह सपा से दूरी बना ली है। अब एक बार फिर सपा नेताओं के विवाद में आने से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

सपा के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा ने साथियों संग मिलकर व्यापारी को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज की गई एफआईआर




