नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी किस शहर विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी और वरिष्ठ पार्षद राजेश अग्रवाल ने रविवार को एक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह आयोजन यूथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया गया था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहते हुए राजेश अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और मंच से कहा—
“मुझे बेहद खुशी है कि अपनी-अपने क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला। यह परंपरा बहुत अच्छी है कि उपलब्धियों के बाद महिलाओं को मंच पर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया जाता है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।”

उन्होंने आगे कहा कि यूथ वेलफेयर सोसाइटी सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि युवाओं, बुजुर्गों और समाज के उन सभी वर्गों के लिए काम करती है, जो किसी भी स्तर पर समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। “मुझे गर्व है कि मैं इस संस्था का संरक्षक हूं और इसके साथ जुड़कर समाज के हित में कार्य करने का अवसर प्राप्त करता हूं,” अग्रवाल ने कहा।

इस सम्मान समारोह के संयोजक गोविंद सैनी रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन संजय मठ ने किया और राजीव शर्मा ने सह-निर्देशन की जिम्मेदारी निभाई। समारोह में मौजूद अतिथियों ने भी सम्मानित महिलाओं को बधाई दी और यूथ वेलफेयर सोसाइटी की सराहना की कि वह समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और कई प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।





