नीरज सिसौदिया, बरेली
नगर निगम बरेली के वार्ड संख्या 23 इंदिरा नगर और राजेंद्र नगर क्षेत्र में पार्षद सतीश चंद्र कातिब उर्फ़ ‘मम्मा’ ने लगातार विकास कार्यों को अंजाम देकर स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया है। क्षेत्रवासियों के निवेदन पर कई जगह नई लाइटें लगवाई गईं, खराब लाइटों की मरम्मत कराई गई और राष्ट्रीय ध्वज को बदलवाकर नए स्वरूप में लगाया गया।
इंदिरा नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर के सामने, राजेंद्र नगर ए ब्लॉक में श्री संजीव गुलाटी के मकान के बाहर लगे खंभे पर 110 वाट की नई लाइट लगवाई गई। यह कार्य क्षेत्रवासियों की मांग पर किया गया, जिससे रात के समय आवागमन सुगम होगा।
इसी वार्ड के इंदिरा नगर गुरुद्वारा के सामने वाली गली में भी स्थानीय निवासियों — राकेश भसीन, गिरीश शर्मा, सोमपाल सिंह और नितिन वर्मा आदि — के आग्रह पर 110 वाट की लाइट लगवाई गई। इससे वहां रहने वाले लोगों को अंधेरे की समस्या से निजात मिली।
राजेंद्र नगर ए ब्लॉक स्थित शहीद पंकज अरोड़ा पार्क में लगे शहीद स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज हाल ही में बारिश और आंधी में क्षतिग्रस्त हो गया था। इसे बदलवाकर पार्षद मम्मा ने नया तिरंगा ध्वज 102 फुट ऊंचाई पर स्थापित कराया। इस पहल से स्थानीय लोगों में देशभक्ति और गर्व की भावना प्रबल हुई।

वार्ड 23 के बाल वाटिका पार्क में लगी खराब लाइटों की मरम्मत करवाई गई और नई लाइटें लगवाई गईं। इसके साथ ही पार्क के अंदर लगे स्विच को बाहर शिफ्ट किया गया ताकि आम जनता आसानी से लाइट का संचालन कर सके।
इन सभी कार्यों से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है। क्षेत्रवासियों ने पार्षद सतीश चंद्र कातिब मम्मा का आभार जताते हुए कहा कि वह जनता की मांगों पर तुरंत कार्रवाई करते हैं और वार्ड में लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं।





