यूपी

समाजवादी पार्टी महानगर की मासिक बैठक में जुटे महानगर से लेकर जिले तक के दिग्गज, एक सुर में वोट चोरी के खिलाफ बुलंद की आवाज, शमीम खां सुल्तानी बोले- वोट चोरी रोकने के लिए बूथ पर डटें कार्यकर्ता, पढ़ें क्या-क्या बोले अनीस बेग, अनीस अहमद, राजेश अग्रवाल और हसीब खान सहित अन्य पार्टी नेता?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

सपा की महत्वपूर्ण मासिक बैठक आज मिशन कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अध्यक्षता में आहूत हुई।
बैठक का संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया तथा बैठक में बी. एल. ए ( बूथ लेवल एजेंट ) और बूथ प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर जोन व सेक्टर प्रभारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि देश में भाजपा के लोग वोट चोरी कर सरकार बना ले रहें हैं, आम चुनाव से लेकर ख़ास चुनाव तक भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर दवाव बनाकर वोटर को डराने का काम कर रही है, हमारे सामने 2027 के विधानसभा चुनाव की बहुत बड़ी चुनौती है जिसे पार करना है तो हमें अपने बूथ मजबूत करने होंगे, उनपर मजबूत बी. एल. ए और प्रभारी बनाना होंगे तभी हम लोग वोट चोरी रोककर सरकार बना पाएंगे और अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनता की सरकार बना पाएंगे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा हमारे पास जितने मज़बूत कार्यकर्ता हैं उतने किसी दल के पास नहीं अगर हम इन मजबूत कार्यकर्ताओं की ताकत बूथ पर लगा दें तो हम कोई भी चुनौती पार कर जाएंगे, हम सभी यह आज से ही ठान लें कि हम अपना बूथ मजबूत करने के लिए जुटेंगे तो 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।

पूर्व मंत्री और भोजीपुरा विधायक शहज़िल इस्लाम ने कहा दुनिया में तख्ता पलट का दौर चला रहा है लेकिन हमारे देश के नागरिक और हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और ताकत के बल पर नहीं वोट के बल पर इस जालिम सरकार का तख्ता पलट 2027 में करेंगे, हम इनके द्वारा समाज में फैलाई जा रही नफरत को अपने प्रेम और भाई – चारे से जीतेंगे।
शहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा जनता भाजपा के झूठे वायदों और दावों से ऊब चुकी है और परिवर्तन चाह रही है। उन्होंने कहा वोट बनबाने के लिए अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो संगठन से सम्पर्क करें, हमसे करें किसी का वोट छूटना नहीं चाहिए।


अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. अनीस अहमद ने कहा कि हम सभी एक जुट होकर इस जालिम सरकार की गलत नीतियों का खुलकर विरोध करें, वोट बनवाएं और अपने वोट की रखवाली भी करें क्योंकि यह लोग आपके वोट के साथ छेड़ छाड़ कर आपके वोट को कटवा भी सकते हैं।
डॉ. अनीस बेग ने कहा वोट बनबाने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना चाहिए ताकि हमारे वोटर के वोट बन सकें, हम लोग पी. डी. ए के जरिये जनता में मजबूती के साथ काम कर रहें हैं।
शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान ने कहा कि हमें अपने वोटों की रखवाली खुद करनी है और वोट चोरी को रोकने के लिए पूरी तरह सजग रहना है।


संचालन करते हुए महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने शहर और कैंट के जोन व सेक्टर प्रभारियों से अविलम्ब बी. एल. ए और बूथ प्रभारी नियुक्त करने हेतु नाम उपलब्ध कराने की अपील की।
बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, ज़िला महासचिव संजीव यादव, डॉक्टर अनीस बेग अरविन्द यादव, अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य सैफ वली खान, प्रदेश प्रवक्ता मुहम्मद साजिद, शहर विधानसभा प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, कैंट विधानसभा प्रभारी व उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान व कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत आदि ने प्रमुख रूप से विचार रखें।


बैठक में महानगर उपाध्यक्ष डॉ. शफ़ीक़ उद्दीन, हरी शंकर यादव, हाज़ी शरीफ़ खाँ, कोषाध्यक्ष अनिल जौहरी, महानगर सचिव हरिओम प्रजापति, मो. वसीम, नाजिम कुरैशी, धीरज हैप्पी यादव,दीपक वाल्मीकि, ऋषि यादव, रमीज़ हाशमी, पार्षद मो. आरिफ कुरैशी, पार्षद अलीम सुल्तानी, पार्षद गुल बशर अंसारी, पार्षद इक़बाल बिल्डर, अब्दुल सलीम अंसारी पार्षद, लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष मेराज अंसारी, व्यापर सभा महानगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष आदित्य कश्यप, अनुसूचित जाति – जन जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील सागर, अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, बाबा साहब वाहिनी महानगर अध्यक्ष अमित गिहार, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेहान रज़ा खान, मोहसिन उद्दीन, सेक्टर जावेद गद्दी, नीरज सैनी, सोनू लाल, संजय गुप्ता, रजत यादव, राजकुमार लोधी, महेन्द्र बिक्रम सिंह, एड. राजेंद्र लोधी, कुलदीप राना, ओमी लोधी, इंदल लोधी, पूर्व पार्षद सीताराम रघुवंशी, पूर्व पार्षद मो. यूसुफ़, पूर्व पार्षद अंजुम शमीम, अबधेश सागर, राजीव यादव, शीबा नाज़, राजेश्वरी यादव, शमीम बानो, प्रमोद अग्रवाल, प्रशांत यादव, मो. फैज़ी अंसारी, चंद्र सेन पाल, हाज़ी शकील, अंश सागर, संजय गुप्ता, छेदा लाल लोधी, पीतांबर सिंह यादव, सलीम अंसारी आदि प्रमुख पदाधिकारियों ने शिरकत की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *