नीरज सिसौदिया, बरेली
कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए प्रयास रेवो लगातार राहत पहुंचाने का काम कर रहा है। इसी क्रम में संस्था का तेरहवां कंबल वितरण कार्यक्रम तीसरे दिन भी पूरे उत्साह और सेवा भावना के साथ जारी रहा। आज दिनांक 28 दिसंबर 2025 को यह कार्यक्रम 69, मेगा ड्रीम होम्स, कर्मचारी नगर, बरेली में आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों जरूरतमंदों के चेहरों पर कंबल पाकर राहत और मुस्कान देखने को मिली।

आज के कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मेगा ड्रीम होम्स के अध्यक्ष श्री सर्वेंद्र सिंह (सेवानिवृत्त सी.ओ.) एवं समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती स्मिता यादव के कर कमलों से हुई। दोनों अतिथियों ने प्रयास रेवो के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में गरीब, बेसहारा और फुटपाथ पर जीवन गुजारने वाले लोगों के लिए कंबल किसी वरदान से कम नहीं हैं। उन्होंने संस्था के सदस्यों को इस सेवा कार्य के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर शाम 04:00 बजे तक लगातार चलता रहा। इस दौरान 150 जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया गया। वितरण के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को प्राथमिकता दी गई, ताकि सबसे अधिक प्रभावित वर्ग तक राहत पहुंचाई जा सके। कंबल पाकर लोगों ने प्रयास रेवो और सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि दिन के वितरण के बाद रात में भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत साईं मंदिर, अलखनाथ मंदिर चौपला, रेलवे जंक्शन, सैटेलाइट बस अड्डा, काली मंदिर सहित बरेली शहर के विभिन्न फुटपाथों पर सो रहे जरूरतमंदों को कंबल बांटे जाएंगे, ताकि कोई भी ठंड में ठिठुरता हुआ न रह जाए। संस्था का उद्देश्य है कि शहर का हर जरूरतमंद व्यक्ति इस भीषण ठंड में सुरक्षित और गर्म रह सके।
आज के इस कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में कई समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिन लोगों का विशेष सहयोग रहा उनमें श्री नारायण दत्त जोशी, श्रीमती लक्ष्मी भट्ट, सैय्यद अरबाब हैदर, सैय्यद हामिद, अर्जुन सिंह, सचिन कुमार एवं पंकज दत्त भट्ट प्रमुख रूप से शामिल हैं। संस्था ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के जागरूक नागरिकों के सहयोग से ही ऐसे सेवा कार्य संभव हो पाते हैं।
प्रयास रेवो का यह तेरहवां कंबल वितरण अभियान न सिर्फ जरूरतमंदों को ठंड से राहत दे रहा है, बल्कि समाज में मानवीय संवेदना और सहयोग की भावना को भी मजबूत कर रहा है। संस्था ने भविष्य में भी इसी तरह निरंतर सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया है।





