जालंधर : जन जागृति मंच की ओर से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी हेतु एक विशाल बैठक कार्यक्रम स्थल किशनपुरा श्री गुरु रविदास रोड पर हुई जिसकी अध्यक्षता परषोत्तम कुमार ने की।इस अवसर पर मंच के वार्षिक चुनाव कराए गए जिसमें सर्वसम्मति से श्री अविनाश चोपड़ा जी को मुख्य संरक्षक व अमरीक सिंह विरदी मंगलसिंह सैन लाडा,रमेश सोनी,संदीप तोमर,मदन लाल शर्मा,अशोक मूरगई,बहादुर सिंह चड्ढा,उमेश चड्ढा,मास्टर गुरनाम,तेजेंद्र शर्मा सूबेदार,के.के शर्मा,संजय पराशर,राकेश गुप्ता,सरदार गुरजीत सिंह,हर्ष गुलाटी को संरक्षक,चेयरमैन किशन लाल शर्मा,उप-चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी,दविंदर कलेर,गुरमीत औलख, प्रधान परमजीत सिंह कंबोज महामंत्री अजमेर सिंह बादल उप-प्रधान शिव कुमार दुग्गल,राजेंद्र शर्मा,अशोक सरीन,बावा वर्मा,आजाद सिंह,तजिंदर तेज,कुलदीप तिवाड़ी,परसोत्तम,बलदेव वर्मा,राजीव तिवाड़ी,जनार्दन झा,संजय झा,कमल ग्रोवर,हनी दादर, संजय पराशर,राकेश शर्मा,अशवनी अटवाल,सचिव नवीन भल्ला, हरदीप सिंह राजू,रणबीर नन्ना,गुरदेव सिंह देबी, मनीष शर्मा,मुकेश कुमार,विकास पराशर,विनय भाटिया,ब्रिज मोहन गुप्ता,शिंदर सिंह,सतनाम सिंह को नियुक्त किया गया।इस अवसर पर मंच के नवनियुक्त प्रधान परमजीत सिंह ने कहा कि जन जागृति मंच पिछले 20 सालों से गणतंत्र दिवस समारोह स्वतंत्रता दिवस समारोह और भी भिन्न-भिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम करवाते हैं की आने वाली युवा पीढ़ी को पता चल सके भारत माता को आजाद कराने के लिए क्रांतिकारी भाइयों ने बलिदान देकर भारत मां को आजाद करवाया है इसलिए ऐसे सामाजिक व धार्मिक आयोजन करते हैं। इस अवसर पर मंच के चेयरमैन किशनलाल शर्मा ने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए देश की युवा पीढ़ी को भ्रष्टाचार और देश को बांटने नेताओं से सतर्क रहना पड़ेगा।शर्मा ने मंच युवाओ मे राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रचंड करने के लिए कार्यक्रम करवाता है।मंच के महामंत्री अजमेर बादल ने मंच का संचलन करते हुए बताया कार्यक्रम मे जरूरतमंद महिलायों को सिलाई मशीन,बच्चो को किताबे,कापियां व कम्बल भेट किये जाएंगे।इस मौके पर मास्टर गुरनाम,सतीश पहलवान,पारस ककड़,हैप्पी शर्मा,सन्नी बांसल,गोली हांडा,एंडी पवार,बीरबल शर्मा,कमल अरोड़ा,अजित सिंह,मलकीत सिंह,गुरजीत सिंह,जसविंदर सिंह,तेजबीर सिंह,राजबीर सिंह बुग्गा,अमित शर्मा,सुरजीत सिंह आदि भारी संख्या मे मंच के सदस्य हाज़िर थे।

गणतंत्र दिवस पर जन जागृति मंच जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीन, किताबें और कम्बल बांटेगा




