रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पलामु पंचायत सचिवालय का उदघाटन व नारायणपुर पंचायत के लहिया में एससीए योजना के तहत हरि मंदिर से उपस्वास्थ्य केंद्र हरलाडीह तक एक किमी पीसीसी पथ व पोखरिया पंचायत के बंशी गांव के पारगोड़ा से पारलहिया तक एससीए योजना से 800 मीटर पीसीसी पथ का शिलान्यास शनिवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने किया। शिलान्यास व उदघाटन समारोह को संबोधित करते विधायक ने कहा कि डुमरी विस में विकास के सारे काम को पूरा कर दिया गया है। अब रोजगार के लिए विस क्षेत्र में उधोग लगाने के लिए काम किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां के ग्रामीण रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने की जरूरत नही पडे़गी। कहा कि यहां पर मेरी पहली प्राथमिकता विकास थी, विकास की हर पैमाना यहां पूरा कर दिया गया है।
https://youtu.be/RZyTvACBEHs
सड़क, बिजली, शिक्षा व पानी का काम धरातल पर उतार दिया गया है। अगर भविष्य में सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो बेरोजगारी की समस्या भी समाप्त हो जाऐगी। इस मौके पर मुखिया भेखलाल महतो, पंसस जगरनाथ महतो, लक्ष्मी देवी, संवेदक मुरली चैधरी, बैजनाथ महतो, कमल प्रसाद महतो, झामुमो नेता हरि महतो, वृजलाल हांसदा, उपमुखिया भागीरथ महतो, वार्ड सदस्य गुलाम रसुल, राजेश हेम्ब्रम, हेमलाल महतो, कालेश्वर महतो, गंगाराम महतो, खुशलाल महतो, उमेश कुमार, राजेश कुमार सहित कई थे।





