झारखण्ड

ऊपरघाट में सखुआ का बोटा लदा 3 ट्रैक्टर जब्त, 2 धंधेबाज भी धराए

Share now

रामचंद्र कुमार अंजना, बोकारो थर्मल

बोकारो एसपी कार्तिक एस के गुप्त सुचना के आधार पर मंगलवार की देर रात पेंक-नारायणपुर पुलिस ने ऊपरघाट के पोखरिया के समीप सियारी मोड़ से भारी संख्या में 3 टैक्टर सहित सखुआ का बोटा जब्त किया है। इसके अलावे पुलिस ने 2 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ऊपरघाट के बंशी-लहिया जंगल से सखुआ की लकडी काटकर टैैक्ट्रर से बाहर ले जा रहे थे। इसकी सुचना बोकारो एसपी को मिली। बोकारो एसपी ने तत्काल पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी शिवलाल टुडू को दी। सुचना के आलोक  पर निकली पेंक-नारायणपुर पुलिस ने पोखरिया जंगल के सियारी मोड़ से सखुआ की लकड़ी लेकर निकल रहे 3 ट्रैक्टर सहित  दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान अन्य पांच लोग फरार होने में कामयाब हो गये। गिरफ्तार दो धंधेबाज मंजूर अंसारी व शौकत अंसारी को तेनुघाट जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार मंजूर अंसरी निमियाघाट थाना के बालेडीह व शौकत अंसारी नावाडीह के चिरूडीह का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक, चालक, उपचालक सहित पांच धंधेबाजों पर नामजद अभियुक्त बनाया है। बताया जाता है कि ऊपरघाट केे विभिन्न जंंगलोंं से लकडी की तस्करी रात के अंधेेरे मेेंं करनेे की सूचना पुलिस व वन विभाग को मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस लगातार पुलिस संभावित इलाकों में घात लगाए रहते थे। मंगलवार को स्टीक सूूूचना मिली ओर ऑपरेेेशन सफल रह। रात भर पुलिस धंधेबाजोंं का तमाशा देखतेे रहें ओर जब तीनों गाडी पोखरिया जंगल के सियारी मोड़ पहुंची, पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया। जिसमें कई लोग अंंधेरे का लाभ लेकर भाग गये।इस अभियान मेें थाना प्रभारी शिवलाल टुडू के अलावे पुलिस जवान शामिल थे। हांलाकि मामला को रफा-दफा करने के लिए कई स्तर पर पैरवी की गयी, लेकिन किसी की नहीं चली।इधर, पुलिस द्वारा पोखरिया जंगल से  सखुआ का लकडी पकडने जाने के बाद बेरमो रेंजर डीके श्रीवास्तव ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजकर मामलें की जांच करवायी। ऊन्होंने कहा कि जब्त सखुआ का लकडी का अभी बाजार मुल्य लगभग पांच लाख रूपये है। ऊपरघाट में लकडी तस्करी के खिलाफ एक अभियान चलाया जायेगा। पुलिस व वन विभाग की टीम बनाकर एक अभियान चलाया जायेगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *