झारखण्ड

मलेशिया में फंसे झारखण्ड के मज़दूर, सोशल मीडिया के ज़रिये वतन वापसी की गुहार

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

धनबाद,बोकारो और हजारीबाग से ताल्लुक रखने वाले आठ मजदूरों ने मलेशिया से अपने वतन वापसी की गुहार लगाई हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से सभी मजदूरों ने भारत सरकार व झारखंड सरकार के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा है।बता दें,कि यह कोई पहला मौका नही है जब दलालों के चक्कर में पड़कर गरीब तबक़े के लोग विदेशों में फसे जाते हैं. पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं।

https://youtu.be/zJ521G5n0sY

इस मामले में भी ब्रोकर इन मजदूरों को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर मलेशिया पहुँचा दिया लेकिन जब वहाँ काफी कम मेहनताने पर काम कराया जाने लगा तो मजदूर ठगे से महसूस कर रहे हैं और वापसी की गुहार लगा रहें हैं.बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलूंग के मो• साबिर अंसारी ,बालदेव पंडित,तिलेश्वर पटेल,सौरभ कुमार महतो,टेकलाल महतो,चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सिधाबारा के रहनेवाले सरजू महतो,हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के नागी के रहनेवाले संजय महतो व धनबाद जिले के तोपचांची के रहनेवाले संजय महतो शामिल हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *