झारखण्ड

विस्थापितों ने कोयले के आॅफर को नियमित व सेल चालू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोबिंदपुर-स्ंवाग परियोजना में लोकल सेल में कोयले के ऑफर को नियमित करने और सेल को चालू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विस्थापित संघर्ष मोरचा के बैनर तले हजारों विस्थापितों ने एक विशाल जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। पारंपारिक ढोल गाजे-बाजे के साथ जुलूस गोबिंदपुर परियोजना कार्यालय से शुरू हुआ और लगभग तीन किमी दूर पीओ कार्यालय पहुंचा। यहां सीसीएल विस्थापितों ने प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

जुलूस-प्रदर्शन के उपरांत स्वांग पीओ कार्यालय के समीप दुर्गा मंडप परिसर में एक सभा की। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यहां चार माह से कोयला का डिस्पैच बंद है। जिसके कारण लोकल सेल बंद है। सेल बंद होने के कारण हजारों परिवारों का चुल्हा बंद सा हो गया है। विस्थापित, ट्रक ऑनर, डीओ धारक सहित स्थानीय बेरोजगार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है। कोयला पावर प्लांट पर तथा अन्य परियोजना को आपुर्ति की जा रही है। परियोजना से प्रभावित ग्रामीण विस्थापित जिनकी जमीन सीसीएल द्वारा अधिग्रहित कर कोयला उत्पादन की जा रही है। वें लोग ई-आक्सन के तहत चलने वाले व्यवसाय से जुड़कर अपना परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन चार माह से दोनो परियोजना के विस्थापित तंगहाली से गुजर रहें है। प्रबंधन हमारी समस्याओं को जानते हुए आंखे बंद कर सोई हुई है। 15 दिनों के अंदर अगर प्रबंधन पूर्व के भांति ई-आक्सन चालू नही कराती है तो बाध्य होकर दोनो परियोजनाओं में चक्का जाम कर दिया जायेगा। वकताओं ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन पावर प्लांट के नाम पर स्थानीय बेरोजगारों से रोजगार छिनने का काम कर रही है और परदे के पीछे से पूंजीपतियों एवं उद्योगपति घरानों को लाभ पहुंचाने का काम रही है। रोड सेल से हजारों परिवारों का रोजी-रोटी जुड़ा हुआ है। सरकार व प्रबंधन नये उद्योग चालू कर लोगों को रोजगार देने की बात करती है और सेल बंद कर हजारों लोगों से रोजगार छिनने का काम किया है। लोकल सेल से जुडे लोगों ने प्रबंधन से मांग किया है कि अविलंब लोकल सेल चालू कर विस्थापित व बेरोजगार सहित सेल से जुडे़ लोगों को भुखमरी की समस्या से निजात दिलाए। यहां पर विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चैधरी, ईश्वर प्रजापति, नागेश्वर महतो, श्रवण सिंह, नरेश महतो, विनय सिन्हा, मोईन खान, साकेत प्रसाद, आशिष शर्मा, रविंद्र यादव, मनोज साहनी, मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, पूर्व मुखिया नरेश महतो, उदय अग्रवाल, बिजय महतो, रिंकू उर्फ बृजमोहन सिंह, महिला नेत्री कल्याणी देवी, सन्नी निषाद, बिनय मिश्रा, आनंद निषाद, बिनोद साहू, भरत महतो, विश्वनाथ यादव, राजेश यादव, नारायण महतो, धर्मेंद्र सिन्हा, राजन सिन्हा, मो. मुमताज सहित हजारों महिला-पुरूष जुलूस-प्रर्दशन में शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता विस्थापित नेता डाॅ. दशरथ महतो व संचालन कृष्णा निषाद ने किया। इसके बाद विस्थापितों के एक प्रतिनिधि मंडल ने परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार को एक मांग पत्र सौंपा. बिनोद कुमार, पीओ-कोयला मंत्रालय के आदेश पर लोकल सेल में आफॅर घटाया गया है। स्थानीय प्रबंधन स्तर पर प्रयास किया जा सकता है, लेकिन सारा मामला कोयला मंत्रालय से संबंधित मामला है। आज के मामला सांकेतिक प्रदर्शन था।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *