हरियाणा

अवैध कब्जों पर चलेगा पीला पंजा, शुरू हुई कवायद

Share now

सोहना, संजय राघव

सोहना नगरपरिषद् विभाग ने अतिक्रमण हटाने के कवायद शुरू कर दी है जिसके तहत विभाग होर्डिंग्स, स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणों को हटाएगा| अतिक्रमणों को हटाने के लिए विभाग ने एक टीम का भी गठन किया है जिसमें म्युनिसिपल इंजिनियर, जेई, डीआई को शामिल किया गया है| उक्त अभियान विभाग द्वारा शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है| विभाग ने पहले चरण में बाजारों, सड़कों व दीवारों पर लगे होर्डिंगों को हटा डाला है| बता दें कि इससे पूर्व भी विभाग समय-समय पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाता रहा है किन्तु उक्त अभियान राजनीतिक दखलंदाजी के चलते टांय-टांय फिस रहा है|
विदित है कि सोहना कस्बे में जाम की समस्या प्रबल रूप से मुखर होने लगी है जिसका प्रमुख कारण अवैध अतिक्रमण बताया जाता है| सड़कों व बाजारों में अतिक्रमण होने से हर समय जाम लगा रहता है जिससे दुकानदारों की दुकानदारी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है| जाम लगने से काफी दुकानदार पलायन करने की तैयारी करने लगे हैं| वहीं नगरपरिषद् विभाग ने जाम समस्या को हल करने के लिए अवैध अतिक्रमणों को हटाने की मुहीम छेड़ दी है| विभाग जल्द ही बाजारों व सड़कों से अवैध अतिक्रमणों को हटाएगा| विभाग ने पहले चरण में शुक्रवार को बाजारों व सड़कों पर लगे होर्डिंगों को हटा दिया है| दूसरे चरण में सड़कों व बाजारों से सार्वजनिक स्थानों पर लगे सामान व अस्थाई अतिक्रमणों को हटाएगा| उसके पश्चात् विभाग द्वारा स्थाई अतिक्रमणों को हटाने की मुहिम छेड़ी जाएगी|

https://youtu.be/Q1GjS-oSAeM

परिषद् विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष दस्ते का गठन भी कर दिया है जिसमें म्युनिसिपल इंजिनियर राजपाल, जेई ओमप्रकाश व बीआई को शामिल किया है| नगरपरिषद् के कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार पोसवाल ने बताया कि उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा| पहले चरण में कस्बे में लगे होर्डिंगों को हटाया गया है| उन्होंने यह भी बताया है कि अगर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *