राजस्थान

सोजत में कांग्रेस ने उतारा बाहरी उम्मीदवार, सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता , तेज हुआ विरोध, स्थानीय को उतारने की मांग

Share now

नीरज सिसौदिया, सोजत
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद पार्टी में घमासान मच गया है| ताजा खबर सोजत से आ रही है जहां पाली की रहने वाली शोभा सोलंकी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है| उम्मीदवार बनने के पहले ही दिन शोभा सोलंकी का विरोध शुरू हो गया है| पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और स्थानीय नेता को चुनाव मैदान में टिकट देकर उतारने की मांग बुलंद हो गई है|


बोयल और गुडा में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर के कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्थानीय नेताओं की उपेक्षा करके बाहरी नेता को टिकट देना एकदम गलत है| इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| नारेबाजी कर रहे लोगों का कहना था कि शोभा सोलंकी गुडा एंडला की रहने वाली हैं जो कि दूसरे विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है|

स्थानीय नेता यहां वर्षों से काम कर रहे हैं| ऐसे में उनकी उपेक्षा करके पैराशूट उम्मीदवार उतारा गया है जो कि एकदम गलत है| उनका कहना था कि टिकट बंटवारे से पहले खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यह कहते नहीं थक रहे थे कि पैराशूट उम्मीदवार किसी भी सूरत में नहीं उतारा जाएगा फिर अब ऐसा क्यों किया गया? उनका कहना था कि अगर स्थानीय नेता को टिकट नहीं दिया गया तो वह चुनाव मेंस कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करेंगे और कांग्रेस का वनवास जारी रहेगा| उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय उम्मीदवार को टिकट नहीं दी गई तो किसी भी सूरत में कांग्रेस को नहीं जीतने देंगे|

विरोध प्रदर्शन सिर्फ सड़कों पर ही नहीं फेसबुक पर और सोशल मीडिया पर भी तेज हो गया है| पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर फेसबुक पोस्ट डाली है कि स्थानीय लाओ सोजत बचाओ वरना कांग्रेस का वनवास जारी रहेगा|

दूसरा लिखता है कि जन-जन की यही पुकार स्थानी हो इस बार बाहरी पैराशूट नहीं चाहिए| बहर हाल सड़कों पर हो रहा यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस की नाव डूबने के लिए काफी है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *