राजस्थान

राजस्थान चुनाव : फिर लटकी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट, प्रदेश प्रभारी पांडे के घर में गहलोत के साथ घंटों हुआ मंथन, पढ़ें कब होगी घोषणा?

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट एक बार फिर लटक गई है| भाजपा जहां 131 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है वहीं कांग्रेस इस मामले में पिछड़ती नजर आ रही है| मंगलवार को कांग्रेस के 120 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने जा रही थी लेकिन लंबे मंथन और चर्चा के बाद वह लटक गई| कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के घर में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ घंटों मंथन किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया| सूत्र बताते हैं कि इसी के चलते यह लिस्ट रोक दी गई है| एक-दो दिन में लिस्ट फाइनल होने के बाद जारी की जा सकती है|
दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस इस बार मजबूत स्थिति में नजर आ रही है| यही वजह है कि कांग्रेस में टिकटों के लिए घमासान मचा हुआ है| एक एक सीट पर 10 10 दावेदार अपनी दावेदारी जता रहे हैं| यही वजह है कि कांग्रेस में टिकट की घोषणा करने में देर हो रही है| इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश में लगाए गए प्रभारियों को जमकर फटकार लगाते हुए उन्हें हटा दिया था| सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी को उनके कार्य से संतुष्ट नहीं थे और कई तरह की शिकायतें भी इन प्रभारियों के खिलाफ मिल रही थीं जिसके चलते उन्हें हटाया गया है| इसके चलते पहली लिस्ट लटक गई थी और राहुल गांधी ने नए सिरे से लिस्ट तैयार करने को कहा था| कांग्रेस इस बार कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है इसीलिए टिकटों का बंटवारा सही ढंग से करना चाहती है| इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा जाना राहुल गांधी की पहली प्राथमिकता है| दिल्ली में दावेदारों का मेला लगा हुआ है| संभावना जताई जा रही थी कि आज पहली लिस्ट कांग्रेस की ओर से जारी कर दी जाएगी लेकिन मामला लटक गया| राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के घर पर अशोक गहलोत के साथ टिकटों के बंटवारे को लेकर काफी देर तक मंत्रणा हुई लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया| बताया जाता है कि कई सीटों पर सहमति बन चुकी है नाम भी फाइनल हो चुके हैं लेकिन आज घोषणा करने से कांग्रेस कतराती रही| काफी मंत्रणा के बाद कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने यह बयान दिया कि आज टिकटों की घोषणा नहीं हो पाएगी| टिकटों की घोषणा कब होगी इस संबंध में उन्होंने कुछ नहीं कहा| सूत्र बताते हैं कि भाजपा से दो दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं जिनको लेकर मामला लटक रहा है| वहीं हर वर्ग को तवज्जो देने के मुद्दे पर भी मामला अटका हुआ है| उम्मीद की जा रही है कि इस लिस्ट की घोषणा बुधवार रात तक या गुरुवार को कर दी जाएगी| क्योंकि भाजपा अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है इसलिए टिकट में देरी कांग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *