पंजाब

नागरा ने सड़कों का लिया जायजा, कहा- ठेकेदार के खिलाफ आई थी शिकायत

Share now

उमेश बत्रा, जालंधर

वार्ड 79 में मौजूदा पार्षद पति गुरदीप सिंह नागरा द्वारा आज विवेकानंद पार्क की सड़क का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि मोहल्ला निवासियों की शिकायत आई थी कि सड़क बनाने पर पारशैल्टी या मनमानी की जा रही है व सड़क सही ढंग से नहीं बनाई जा रही, जिस संबंध में मौके के अफसर जेई तरुण जीतसिंह व बलवीर सिंह से भी बात की गई है, उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि सड़क ठीक तरह से बनाएं और नगर वासियों की संतुष्टि जनक कार्य करें। नागरा ने कहा कि सड़क बनवाने का क्रेडिट चाहे कोई भी ले लेकिन यह आम जनता के खून-पसीने की कमाई के टैक्स जमा होने की वजह से ही बनवाई जाती है, विकास निरंतर प्रक्रिया है और चाहे कोई भी सरकार का विधायक इसका श्रेय ले, पर विकास जारी ही रहता है। इलाके में बनाई जा रही सड़क सही ढंग व तरीके से बनाई जा रही है या नहीं, यह इलाका पार्षद होने के चलते उनका दायित्व बनता है कि वह चेक करें। इस संबंध में सड़क के ठेकेदार तरुण जीत सिंह व पलवीर सिंह ने कहा कि सड़क सही ढंग से ही बनाई जा रही है जहां बीच में कोई कसर है वह भी ठीक कर दी जाएगी। इस मौके पर परमजीत सिंह जेपी, ओम प्रकाश भाटिया, नरेंद्र तलवाड़, बिक्रम सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *