पंजाब

मौत के मामले में फरार कांग्रेस नेता जसविंदर राजू के खिलाफ SS न्यूज़ के संपादक ने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत, गिरफ्तारी की मांग

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
नाबालिग युवक को बंधक बनाने और उसकी मौत के मामले में फरार नया बाजार के दुकानदार जसविंदर सिंह राजू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 1 दिन पहले नया बाजार में अवैध दुकानें गिराने गई नगर निगम की टीम के सामने पत्रकारों से गाली गलौज करने के मामले में SS न्यूज़ के संपादक बिट्टू ओबरॉय ने जालंधर के पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा को लिखित शिकायत दी है|

पत्रकार बिट्टू ओबरॉय को धमकाता जसविंदर राजू.

अपनी शिकायत में बिट्टू ओबरॉय ने कहा है कि वह नया बाज़ार में अवैध कब्जे गिराने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ कवरेज के लिए खड़े थे| हाईकोर्ट के सख्त आदेश होने के बावजूद 11 दुकानदारों के अवैध कब्जे नगर निगम की टीम ने नहीं हटाए और वह वैसे ही वापस लौटने जा रही थी| इस पर खबर बनाने के लिए जब वह नगर निगम की टीम में शामिल अधिकारियों से उनका पक्ष जानने का प्रयास कर रहे थे तो जसविंदर सिंह राजू वहां आ गया और मेरे साथ गाली गलौज करने लगा|

विरोध करने पर वह गंदी गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी|

बता दें कि कुछ समय पहले जसविंदर सिंह राजू के खिलाफ चार नंबर थाने में नाबालिग युवक को बंधक बनाने और उसकी संदिग्ध मौत के मामले में FIR भी दर्ज की गई थी लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया| अब वह खुला घूम कर पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दे रहा है| शायद पुलिस राजू के हाथों एक दो कत्ल होने का इंतजार कर रही है. इसीलिए इतनी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बावजूद उसे खुला छोड़ रखा है.

एसएस न्यूज के संपादक बिट्टू ओबरॉय से गाली गलौज करता जसविंदर राजू नीली टोपी और नीली टी शर्ट में

बिट्टू ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि जसविंदर सिंह राजू को तत्काल गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए और उस पर मुझे जान से मारने की धमकी देने के संबंध मेी FIR दर्ज की जाए|
बिट्टू बनाया कि जसविंदर सिंह राजू खुलेआम सड़कों पर घूम रहा है लेकिन पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं कर रही। इसके चलते उसके हौसले और बुलंद हो रहे हैं और वह खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आया है| उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के राज में अगर इस तरह खुलेआम गुंडागर्दी होगी और पुलिस भी अपराधियों का साथ देगी तो फिर पीड़ितों को इंसाफ कैसे मिलेगा?
व्यंजन लिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकार बिट्टू ओबरॉय के साथ हुए अभद्र व्यवहार और उन्हें जसविंदर सिंह राजू द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है| साथ ही अपराधियों को संरक्षण देने वाले थाना डिवीजन नंबर 4 केे एसएचओ को बर्खास्त करने की मांग की है.
बिट्टू इब्राहिम ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि राजू के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया जाए और पत्रकारों की जान माल की सुरक्षा की जाए|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *