यूपी

देश का बेईमान और पाकिस्तान मोदी को नहीं देखना चाहता : सांसद ब्रजभूषण सिंह

Share now

अमित पाठक, बहराइच

पयागपुर आर बी एस इंटर कालेज पयागपुर मे विशाल भाजपा अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन निशंक त्रिपाठी व अध्यक्षता बिधायक बलरामपुर पलटूराम ने एवं कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र पाठक ने किया।सम्मेलन में पूर्व डीजीपी एवं प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति आयोग बृजलाल जी मुख्य अतिथि के रूप में एवं सांसद बृजभूषण शरण सिंह व पयागपुर बिधायक सुभाष त्रिपाठी,बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश के सर्वोच्च पद पर एक दलित बिठाकर यह साबित किया है कि भाजपा हमेशा दलित हितैषी रही है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी दलितों की रक्षक नही भक्षक है , बसपा जबजब सरकार में आई है तबतब उसके द्वारा दलित हितों की अनदेखी की गई है। कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा दलितों की विरोधी रही है।यूपीए के राज में दलितों के साथ अन्याय हुआ है लेकिन मोदी की भाजपा सरकार ने सभी वर्गों को एक समान देखा है।


विशिष्ट अतिथि सांसद कैसरगंज ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को देश व प्रदेश के दलितों से ज्यादा अपने परिवार की चिंता रही है। इन तीनों ने वोट बैंक की तरह दलितों का इस्तेमाल कर अपने परिवार को आगे बढ़ाया है।मोदीजी दलितों एवं गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए पाकिस्तान की तरह देश के बेईमान भी मोदी को नही देखना चाहते। अपनी बारी आने पर पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ही ऐसी अकेली पार्टी है जो भीमराव आम्बेडकर के सिद्धांतों और विचारों का सम्मान करते हुए ऊंच-नीच का भेदभाव समाप्त कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है। अपने संबोधन में पलटूराम ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों को अपने वोट बैंक से अधिक कुछ नहीं समझा। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी हैं तब से दलित भाई चैन ले रहा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल,जटाशंकर राव,अकबाल बहादुर तिवारी,श्यामलाल बाल्मीकि, राम चन्द्र राव,नकछेद पासवान,ननकू पासवान ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। समारोह के दौरान पयागपुर क्षेत्र से सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए। सांसद ने भाजपा का पटका लगाकर कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर गुलाबचंद शुक्ल,सच्चिदानंद पाठक,चन्द्रप्रकाश सिंह,हरेन्द्र विक्रम,सिंह,माधवराज शुक्ल,राजकुमार शुक्ल,रामगोपाल शुक्ल,संतोष गौतम,अजीत शुक्ल,उमाशंकर तिवारी,मनोज शुक्ल,अशोक शुक्ल के अलावा दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *