सोहना, संजय राघव
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान गांव दौलाह में वित्तीय समावेशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में गांव दौला को डिजिटल गांव घोषित किया गया l इसमें सीएससी के डीएम दीपक सेहरावत मुख्य तौर पर मौजूद थे l
इस मौके पर डीएम दीपक सहरावत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अनेक योजनाएं जैसे पीएमएसवाई ,असंगठित मजदूर पेंशन योजना ,इकोनॉमिक्स सेनसेक्स2019, एचडीएफसी बैंकिंग ,आयुष्मान भारत, आधार सर्विस आदि योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार तौर पर बताया lउन्होंने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा सीएससी के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ उठाएं इसके लिए लोगों को प्रेरित भी किया.

गांव दौलाह को किया डिजिटल ग्राम घोषित, डिजिटल संबंधित सभी सुविधाओं का मिलेगा ग्राम वासियों को लाभ




