उत्तराखंड

शारदा का जलस्तर खतरे के निशान पर, भारत-नेपाल को जोड़ने वालेे बनबसा पुल पर आवाजाही बन्द

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

पहाड़ी छेत्रों में जबरदस्त बारिश के चलते शारदा नदी और नाले उफान पर हैं. शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है. इसके चलते भारत-नेपाल को जोड़ने वाले बनबसा बैराज से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी करते हुए नदी और नहर से दूर रहने की अपील की गई है.

पूर्णागिरि रोड पर नाले भी उफान पर हैं. टनकपुर के तहसील आपदा केंद्र के अनुसार नदी का जलस्तर दोपहर 1 बजे एक लाख चार हजार छत्तीस क्यूसेक था. वहीं, बनबसा बैराज केंद्र के अटेंडेंट ने बताया कि जलस्तर एक लाख पांच हजार नौ सौ चौरानबे कयूसेक था इसलिए पुल को आवागमन के लिये पूरी तरह बन्द कर दिया गया है क्यूंकि एक लाख से ऊपर पानी होने पर पुल आवाजाही के लिये बन्द कर दिया जाता है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *