उत्तराखंड

युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता ने सौंपा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

आज युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता वैश्रव गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका टनकपुर की नीतियों के खिलाफ ज्ञापन दिया।जो उपजिलाधिकारी के नाम था पर उनकी अनुपस्थिति में प्रसासनिक अधिकारी को ज्ञापन सोपा जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार हजारों करोड़ फूंक कर लोगों को संक्रमण एवं विभिन्न रोगों से बचने के लिए घर एवं दुकानों के आगे नाली को ढक कर रखने को दिन भर टीवी एवं अन्य प्रचार के माध्यमों से जागरुक कर रही है। स्वास्थय विभाग के अफसर भी नाली तथा गंदे नालों को ढकने के लिए प्रयास करते हैं, पर अतिक्रमण की बात होते ही नगर पालिका टनकपुर को केवल नालियाँ ही दिखाई देती हैं। अफसरों को मालूम है की नालियों के ऊपर चबुतरों को तोडने से जनाक्रोश उठेगा, राजनितिक दलों द्वारा ना करने को दवाब बनाया जायेगा। जिसके बाद अफसर अतिक्रमण के खिलाफ लडाई को बंद कर देंगे और इसकी आड़ में सभी तरह का अतिक्रमण बच जायेगा। बिना पार्किंग के पार्किंग के चालान काटे जा रहें हैं। बिना जगह दिये तहबाजारी वसूल की जा रही है। टनकपुर की जनता है सब सह लेती है। आपस में कहते रहेगें पर इकट्ठा हो आवाज नही उठाएंगे। इस सब के खिलाफ आज ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग उठाई। टनकपुर वासियों की आवाज ज्ञापन के माध्यम से उठाने में बाॅबी नाथ, मुकेश पाल, कमल गडकोटी, नन्दू, राजू कुनवर आदि लोग थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *