उत्तराखंड

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

Share now

राजेंद्र भंडारी, चंपावत 

अपनी अनेकों मांगों और उत्पीड़न के विरोध में जनपद चम्पावत की इकाई के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास भवन में आज नो जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओ के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा उनका कहना था कि मनरेगा योजना में भुगतान से पूर्व ग्राम विकास अधिकारियों के हस्ताक्षर करवाये जाए और योजना में लगे कार्मिक जेई,प्रसासनिक सहायक,बी एव टी आदियो के भुगतान से पूर्व उनकी संस्तुति ली जाए ,मनरेगा के जॉब कार्ड, मस्ट्रोल आदि का कंप्यूटर में इंट्री से पूर्व उनकी अनुमति ली जाए,साथ ही तीन साल की सेवा पूर्ण कर चुके अधिकारी का स्थायी कर्ण किया जाये विकास खंड चम्पावत के कर्मचारियों को अप्रैल 18 से वेतन नही मिला है. अतः तीन महीने का वेतन आहरण करे साथ ही स्थान्तरण एक्ट के तहत सुगम ओर दुर्गम चिह्नित किये जायें और सवर्ग में वेतन विसगति दूर की जाए कार्यक्रम में लोहाघाट,बाराकोट सभी छेत्रों के लोगों ने भागीदारी की अध्यक्षता तपन गडकोटी संचालन जीवन गिरी ने किया कार्यक्रम में महेश परगाई,नारायण सिंह कार्की,नवीन आर्य,सरिता जोशी,आशा गोस्वामी, रचना सैनी,केलाश चन्द्र गडकोटी, बी बी जोशी,प्रवीण चंद्र भट्ट आदि थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *