राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
सड़क सुरक्षा सप्ताह और दोपहिया वाहनों में हेलमेट पहनने को लेकर एक जागरूकता रैली पुलिस के सीओ राजेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में निकाली गई. रैली में पहले अधिकारी और तमाम स्कूल के छात्र स्टेडियम टनकपुर में एकत्र हुए. उसके बाद रैली की शक्ल में fci रोड होते हुए मेन मार्केट, स्टेट बैंक होते हुए बस स्टैंड फिर पीलीभीत चुंगी होते हुए अपने अपने विद्यालय को गए रैली में एनसीसी के कैडेट, कन्या स्कूल की छात्राओं के साथ इंटर कॉलेज के छात्र के साथ साथ तमाम निजी स्कूलों के छात्र ओर विद्यालय स्टाफ और प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह, ncc के कैप्टन एलडी तिवारी, एसआई विक्रम सिंह एवं याता यात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल व कांस्टेबल आदि थे।
Facebook Comments