हरियाणा

थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ के परिवार का ध्यान रखें : अभिषेक गर्ग

Share now

कुरुक्षेत्र (ओहरी)

पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस लाईन मे रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी एसोसिऐशन के लिये मैडिकल कैम्प की शुरुआत की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पुलिस विभाग का ही हिस्सा हैं इसलिये उनकी सेहत का ध्यान रखना हमारा फर्ज है। इसी मकसद से आज पुलिस लाईन के सभागार मे रिटायर्ड पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के लिये सिग्नैस हस्पताल के सौजन्य से एक मैडिकल कैम्प लगवाया गया जिसमे सिग्नैस हस्पताल के अनुभवी डाक्टरों द्वारा रिटार्यड अधिकारियो तथा कर्मचारियो का ब्लड शुगर , ब्लड प्रैशर व अन्य टैस्ट किये गये। रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी एसोसिऐशन के राज्य प्रधान शमशेर माजरा ने पुलिस अधीक्षक का मैडिकल कैम्प लगवाने के लिये धन्यवाद किया तथा एसोशिऐशन की तरफ से हर प्रकार के सहयोग का आश्वाशन दिया।  सिग्नैश हस्पताल के कोर्डीनेटर रोहताश सिहँ ने बताया कि आज पुलिस लाईन मे हस्पताल के डाक्टर जफर शेख , डाक्टर कर्णदीप डैंग , मन्दीप व दिनेश कुमार कघ टीम द्वारा करीब 120 रिटायर्ड पुलिस कर्मचारियो का मैडिकल चैक अप किया गया। जिन भी कर्मचारी को कोई दिक्कय थी उनको हस्पताल मे आकर दूसरे टैस्ट करवाने की सलाह दी गई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *