हरियाणा

कांग्रेस नेता की टांग तोड़ने संबंधी गांव की गलत फाेटो की वायरल, पुलिस को दी शिकायत…पढ़ें क्या लिखा था फोटो में कांग्रेस के बारे में, देखें फोटो…

Share now

सोहना, संजय राघव
अगर आप कोई गलत फोटो गलत फोटो वायरल कर रहे हैं तो हो सकता है आपको किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता हैl ऐसा ही मामला गांव लोहटकी में देखने को मिला जहां पर शरारती तत्वों द्वारा गांव लोहटकी में एक निजी दल के खिलाफ लगे बोर्ड के गलत फोटो वायरल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया lग्रामीणों ने इस वायरल फ़ोटो को लेकर सोहना पुलिस में शिकायत दी है lशरारती तत्वों ने गांव में किसी एक विशेष राजनीतिक दल को प्रवेश करने पर टांग तोड़ने की धमकी का फोटो का फोटो का फोटो वायरल किया था lग्रामीणों ने बताया कि इस वायरल फोटो से उनके गांव की बदनामी हुई है वही गांव का भी आपसी भाईचारे पर प्रभाव पड़ा है lपुलिस ने इस शिकायत को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों रतन पाल खटाना ने बताया कि शरारती तत्वों ने गांव लौहटकी में किसी साइन बोर्ड के लगे होने का फोटो वायरल किया था जिसमें लिखा गया के कांग्रेस नेताओं के अंदर आने पर उनकी टांगे तोड़ दी जाएगी lहालांकि इस तरह का कोई भी साइन बोर्ड गांव में नहीं लगा हुआ है l लेकिन उसके बाद शरारती तत्वों ने गांव के नाम को बदनाम करने के लिए इस कारनामे को अंजाम दिया है lइस वायरल फोटो के बाद जहां गांव का नाम बदनाम हुआ है वही गांव का आपसी भाईचारे पर भी प्रभाव पड़ रहा है lइसी को लेकर गांव के लोगों ने सोहना पुलिस को एक शिकायत दी है पुलिस ने इस मामले में जाँच सुरु कर दी है.
एसीपी दिनेश यादव ने बताया कि इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है वहीं यह देखा जा रहा है कि यह वीडियो वायरल किस युवक ने किया है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *