राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
टनकपुर से आगे एक केंटर सड़क पर पलट गया ड्राइवर को मामूली चोट आई और कोई बड़ी घटना होने से बच गई जानकारी केमुताबिक एक केंटर पीलीभीत से सब्जियों को लेकर चम्पावत, लोहाघाट की ओर जा रहा था तो अचानक आगे आयी स्कूटी को बचाने के चक्कर मे पलट गया. प्रत्यक्षर्दशियो के मुताबिक घटना का कारण राजमार्ग बना रही कंपनी शिवालिक की गलती है क्योंकि उसके द्वारा आधी रोड पर गिट्टी आदि फैला रखी थी नही तो गाड़ी निकल जाती वही केंटर भी 6 टायर का न होने से भी 4 टायरों से बैलेन्स नही बन पाया.

टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटा केंटर




