उत्तराखंड

माँ पूर्णागिरि के सरकारी मेले का विधिवत समापन, कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए नेताओं का विधायक ने किया स्वागत 

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

शक्ति पीठ माँ पूर्णागिरि के सरकारी मेले का आज समापन हो गया वही नगरपालिका टनकपुर द्वारा भी मेले के समापन की घोषणा की अब यत्रियों को मिलने वाली व्यवस्था लाइट,लॉउडस्पीकर खोया पाया आदि सुविधाएं नहीं मिलेंगी. तय शुदा कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी 23 मार्च से शुुरू हुए मेले का समापन करने पहुंचे. जहाँ उन्होंने मेले के समापन की घोषणा की और सभी का मेले में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया.

कार्यक्रम में मेला मजिस्ट्रेट दयानंद सरस्वती, तहसीलदार टनकपुर, कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, सीओ विपिन पंत,चेयरमैन विपिन कुमार, थाना ठुलीगाड़, काली मंदिर के थानेदार, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडेय,कोषाध्यक्ष कैलाश पाण्डे ओर पार्टी कार्यकरता थे.

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं का माला पहनाकर स्वागत करते विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी.

वहीं, इस अवसर पर कांग्रेस छोड़कर आये पूर्व मंडी अध्यक्ष हरीश भट्ट और तामली के नेता और पूर्व प्रधान विपिन जोशी का विधायक ने माला डाल कर गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर दर्जनों पुजारियों ओर लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की वही विधायक ने उनको विस्वास दिलाया कि आधी रात को भी वह उनकी सेवा में खड़े होंगे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *